×

चुनाव के बीच रिलीज होगी उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैया लाल के हत्याकांड पर बनी 'A Tailor Murder Story'

A Tailor Murder Story: फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी का दावा देश के तथाकथित सेक्युलरिज्म के पर्दाफाश के लिए दर्शकों को सकारात्मक सन्देश देने वाली उनकी यह फिल्म अप्रैल माह में देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

Sushil Kumar
Published on: 30 March 2024 6:05 AM GMT
चुनाव के बीच रिलीज होगी उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैया लाल के हत्याकांड पर बनी A Tailor Murder Story
X

A Tailor Murder Story: उदयपुर राजस्थान के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म ए टेलर मर्डर हिस्ट्री लोकसभा चुनाव के बीच अगले महीने यानी अप्रैल में रिलीज होगी। हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी का दावा देश के तथाकथित सेक्युलरिज्म के पर्दाफाश के लिए दर्शकों को सकारात्मक सन्देश देने वाली उनकी यह फिल्म अप्रैल माह में देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। अमित जानी के अनुसार दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विजय राज़ ने निभाया है। इनके अलावा फिल्म में प्रीति झांगियानी, कांची सिंह, दीप राज राणा, मनोज बख्शी, एहसान खान, आदित्य राघव, मोहित महावर, जय श्री मेहता मुख्य कलाकारों में शामिल हैं।


फिल्म के गीत-संगीत के बारे में अमित जानी ने बताया कि कैलाश खैऱ, सुनिधि चौहान, पलक मुछल, नंदिनी श्रीकर, अली क़ुली जैसे गायको ने म्यूजिक और अपनी आवाज़ दी है। फ़िल्म को जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने मिलकर डायरेक्ट किया है फ़िल्म के FIRST LOOK में प्रोडक्शन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जौनपुर के डीएम एसएसपी को धन्यवाद दिया है।


बताते चलें कि 28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज़ अंसारी और मोहम्मद गौस नाम के दो लोगों ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपियों ने कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर बेरहमी से उन्हें मार डाला था। साथ ही साथ इस हत्याकांड का वीडियो भी बनाया और शेयर किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 2 दिनों के भीतर ही उन्हें दबोच लिया था। हालांकि मामले में आतंकी साजिश होने के संदेह को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र विधानसभा चुनाव के लिए हुई सभाओं में खूब सुनाई दिया था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इसको लेकर एक दूसरे पर हमलावर रहे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story