TRENDING TAGS :
Meerut News: अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का एक शातिर सदस्य गिरफ्तार , 17.50 लाख रुपये की गांजा बरामद
Meerut News: नारकोटेक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Meerut News
Meerut News: थाना पुलिस और एंटी नारकोटेक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के कब्जे से करीब 17.50 लाख (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य) का 35.250 कि.ग्राम कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में थाना नौचंदी व ए0एन0टी0एफ0 थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक सक्रिय तस्कर असलम(22) पुत्र मुशताक नि0 अमीननगर सराय थाना बालैनी जनपद बागपत को मुखबिर की सूचना पर सोहराबगेट बस अड्डे से हापुड अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 35.250 कि0ग्राम गांजा, (अनुमानित अन्तर्राष्टीय मूल्य लगभग 17.50 लाख रूपये) बरामद कर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में मु0अ0स0 85/25 धारा 8/20/61 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह गांजा मैं इस्तिकार पुत्र नामालूम निवासी बरनावा जनपद बागपत के कहने पर ग्वालियर बसअड्डा मध्यप्रदेश राज्य से कारटून में पैक कर लेकर चला था। वहां पर इन दोनों कारटूनो को एक व्यक्ति द्वारा इस्तिकार के कहने पर मुझे लाकर दिये गये थे, जिसका नाम पता मैं नहीं जानता हूँ। गांजा लाने के बदले इस्तिकार ने मुझे 15 हजार रूपये काम पूरा होने पर देने के लिए कहा था। मैं इससे पहले भी इस्तिकार के कहने पर कई बार इसी प्रकार से गांजा लेकर आया हूं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नौचंदी के वरिष्ठ पुलिस उफ निरीक्षक दुष्यन्त शर्मा,उप निरीक्षक सचिन कुमार व मधुरेन्द्र सिंह के अलावा एएनटीएफ के उप निरीक्षक तुषार सिंह शामिल थे।