×

Meerut News: आम आदमी पार्टी नेता बोले,मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे अस्पतालों के लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाये

Meerut News: पार्टी का कहना है कि जिन अस्पतालों ने NOC ली है उन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम के क्रियाशील होने की जांच की जानी चाहिए। पार्टी नेताओं ने कहा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में लगी आग से 11 नवजात शिशुओं की हृदय विदारक मृत्यु अत्यंत पीड़ा दायक है ।

Sushil Kumar
Published on: 18 Nov 2024 4:02 PM IST
Meerut News ( Pic- News Track)
X

Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: आम आदमी पार्टी नेता बोले मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे अस्पतालों के लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाये पार्टी का कहना है कि जिन अस्पतालों ने NOC ली है उन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम के क्रियाशील होने की जांच की जानी चाहिए। पार्टी नेताओं ने कहा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में लगी आग से 11 नवजात शिशुओं की हृदय विदारक मृत्यु अत्यंत पीड़ा दायक है ।

आज आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में AAP प्रतिमंडल ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ से मुलाकात कर मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। अंकुश चौधरी ने कहा झाँसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगी और वहाँ दस परिवारों के नवजात शिशुओं की जलने से मृत्यु हो गई | प्रारंभिक जांच में पता चला की स्पार्किंग से आग लगी | इसमें मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही उजागर हुई है क्योंकि अगर फायर सिस्टम सही होता तो आग का धुंआ उठने से अलार्म अवश्य बजता और लोग सतर्क हो जाते पर वहां पर फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह से काम ही नहीं कर रहा था और न ही समय रहते इसकी जांच कराई गई |

फायर विभाग की भी इसमें लापरवाही है उन्होंने मेडिकल कॉलिज के फायर सिस्टम की जांच क्यों नहीं की ? फायर एवं अन्य सम्बंधित विभाग तभी क्यों जागते हैं जब कोई हादसा हो जाता है, क्यों वो ऐसे हादसों का इन्तजार करते हैं? हमारी मांग है तत्काल मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे सभी अस्पतालों का लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए और जिन अस्पतालों ने NOC ली है उन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम के क्रियाशील होने की जांच कराई जाए ताकि ऐसे वीभत्स काण्ड की पुनरावृति न हो तथा जो हॉस्पिटल इस व्यवस्था के प्रबंधन में लापरवाही करे उनका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर कानूनी कार्यवाही की जाय।प्रतिनिधि मंडल में में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव रोबिन चौधरी, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, विक्रांत आदि आम आदमी पार्टी नेता मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story