×

Meerut News: मेरठ में आप का सदस्यता अभियान शुरू, 397 लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

Meerut News: मेरठ जनपद में आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आज यहां मवाना रोड रक्षापुरम डिवाइडर पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया जिसमें 397 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

Sushil Kumar
Published on: 4 Nov 2024 8:03 PM IST
AAPs membership campaign starts in Meerut, 397 People accepted the membership
X

मेरठ में आप का सदस्यता अभियान शुरू, 397 लोगों ने ग्रहण की सदस्यता: Photo- Newstrack

Meerut News: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार मेरठ जनपद में आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आज यहां मवाना रोड रक्षापुरम डिवाइडर पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया जिसमें 397 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा आज सदस्यता ग्रहण के दौरान मेरठ की जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोगों में दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मॉडल की जमकर तारीफ हो रही है।

दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सब फ्री तो यूपी में क्यों नहीं

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि सदस्यता ग्रहण के दौरान सबका एक ही सवाल था जब दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सहित महिलाओं के लिए फ्री बस की यात्रा, बड़े बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा संभव, तो ये सब उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं ? हमें भी दिल्ली की तरह ही सुविधा चाहिए, हम भी टैक्स देते हैं, जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की क्या मजबूरी है, जो जनता को ये बुनियादी सुविधा नहीं दे पा रहे।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि सदस्यता अभियान मेरठ जिले की सातों विधानसभा सहित तहसील स्तर पर भी चलेगा। सदस्यता अभियान आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर चलाएंगे। सदस्यता अभियान में जिला संरक्षक एसके शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जी एस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, अंकुर पाल आदि मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story