×

Meerut News: शिक्षण संस्थान के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बनाने का आम आदमी पार्टी ने किया विरोध

Meerut News: आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे शिक्षण संस्थानों को ध्वस्त किया जाए तथा अवैध आवासीय कॉलोनियों में अनाधिकृत निर्माण की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए>

Sushil Kumar
Published on: 20 Nov 2024 3:27 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 4:19 PM IST)
Meerut News: शिक्षण संस्थान के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बनाने का आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
X

Meerut News (newstrack)

Meerut News : मेरठ में मवाना रोड पर शैक्षणिक भूमि पर बने शिक्षण संस्थान के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बनाने का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। इसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि मेरठ में शैक्षणिक भूमि पर बने शिक्षण संस्थान को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है और मेरठ विकास प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मवाना रोड स्थित ट्रांसलम एकेडमी, ट्रांसलम कॉलेज ने शिक्षण संस्थान के नाम पर सरकार से करोड़ों रुपए कमाए।

अब ट्रांसलम के संचालकों ने सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए स्कूल और कॉलेज के बड़े हिस्से में बनी बिल्डिंग को बिना अनुमति के गिरा दिया। अब वहां अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है और प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर स्कूल और कॉलेज की जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी का निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की सहमति के बिना नहीं किया जा सकता। इन आवासीय कॉलोनियों को तत्काल सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि मेरठ की आम जनता इस धोखाधड़ी से बच सके।

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे शिक्षण संस्थानों को ध्वस्त किया जाए तथा अवैध आवासीय कॉलोनियों में अनाधिकृत निर्माण की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव गजेंद्र, रोबिन चौधरी आदि शामिल रहे। आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story