×

Meerut News: अब्दुल कलाम हॉस्टल ने शानदार खेल दिखाते हुए पंडित दीनदयाल हॉस्टल पर दर्ज की जीत

Meerut News: फाइनल मुकाबले में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास और पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

Sushil Kumar
Published on: 3 March 2025 10:21 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एससीआरआईईटी बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेल के रोमांच ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। खिलाड़ियों के तेज़ मूव्स, सटीक पासिंग और आक्रामक खेल ने माहौल को रोमांचक बना दिया। फाइनल मुकाबले में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास और पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। शुरुआती बढ़त के बाद भी पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीम अब्दुल कलाम छात्रावास के आक्रामक खेल के सामने जीत दर्ज नहीं कर सकी।डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास की टीम 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, जबकि पंडित दीन दयाल छात्रावास की टीम 27 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई प्रतियोगिता रेफरी/ऑफिशियल अभिषेक राठौर, श्री राजकुमार, ध्रुव गोस्वामी और शिवम् गुप्ता की देखरेख में हुई ।इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कि मौके पर

मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल ने कहा, "खेल अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक मजबूती को बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जज़्बा और ऊर्जा काबिले-तारीफ रही।"मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार ने कहा,"प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा और छात्रावासों के बीच सौहार्द भी मजबूत हुआ। शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता जरूरी है।"

इस आयोजन में सभी छात्रावासों के वार्डन, सहायक वार्डन एवं हॉस्टल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से रवींद्र सिंह, इमरान, भवेंद्र, सबलू कुमार और शुभम की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story