×

Meerut News: सात साल से फरार 25 हजार का इनामी झांसी से गिरफ्तार, मेरठ में किया था किशोरी का अपहरण

Meerut News: तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोनी उर्फ सोहनवीर के खिलाफ धारा 363 भादवि व 16/17 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी।

Sushil Kumar
Published on: 16 Nov 2024 7:49 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में सात साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को झांसी से गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना रोहटा प्रभारी नीरज कुमार बघेल ने गिरफ्तारी की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी 2017 को वादी मो. उमर पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ (हाल पता-कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ) के द्वारा थाना रोहटा पर मोनी उर्फ सोहनवीर पुत्र चन्दर निवासी ग्राम खानपुर तलवा माजरा थाना बाबरी जिला शामली के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोनी उर्फ सोहनवीर के खिलाफ धारा 363 भादवि व 16/17 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। लेकिन, अभियुक्त वर्ष 2017 (पिछले7 वर्ष) से ही इस मामले में फरार व वांछित चल रहा था तथा न्यायालय द्वारा अभियुक्त मोनी उर्फ सोहनवीर उपरोक्त के गैर जमानती वारण्ट निर्गत किये गये थे तथा अभियुक्त मोनी उर्फ सोहनवीर पुत्र चन्दर उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2019 को 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार थाना रोहटा व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुमति प्राप्त कर गठित टीम को गिरफ्तारी हेतु जनपद झांसी राज्य उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सर्विलांस से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना सीपरी बाजार जिला झांसी पहुँची जहाँ से अभियुक्त मोनी उर्फ सोहनवीर(41) उपरोक्त को थाना सीपरी बाजार क्षेत्र जिला झांसी से गिरफ्तार कर थाना रोहटा पर दाखिल किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story