×

Meerut: महिला को नशीला पदार्थ देकर रेप और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

Meerut: पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप करने और महिला की 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Sushil Kumar
Published on: 14 Jan 2025 5:37 PM IST
meerut news
X

meerut news

Meerut Crime News: मेरठ शहर की थाना की लिसाड़ी गेट पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप करने और महिला की 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम कार्तिक पुत्र रामगोपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पास गाँव लिसाडी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ है।

लिसाडी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम ने इस बारे में जानकारी देते हुए आज बताया कि 1 जनवरी को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी एक महिला को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त कार्तिक पुत्र रामगोपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पास गाँव लिसाडी थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा सब्जी मे नशीला पदार्थ देकर वादिया के साथ बलात्कार किया गया।

इसके साथ ही महिला ने यह आरोप भी लगाया था कि आरोपी ने उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ छेडछाड की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 123/64/74/351(2) बीएनएस व 9उ/10 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज इस घटना में वांछित अभियुक्त कार्तिक (28) को 40 फुटा गली ग्राम लिसाडी से गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को नशीला पदार्थ देकर पड़ोसी युवक ने रेप किया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाई और इसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण किया गया। आरोपी ने बीती 10 दिसंबर को महिला की 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर महिला से रेप और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story