×

Meerut News: मेरठ में शादी में थूक लगाकर रोटी बनाने का आरोपी कारीगर गिरफ्तार, घटना का वीडियो हुआ था वायरल

Meerut News: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव पस्तरा में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी। यहां हापुड़ से बारात आई थी। लड़की पक्ष ने जिस कारीगर को रोटी बनाने के लिए बुलाया था वह वहां पर रोटी बनाते हुए उसमें थूक डाल रहा था।

Sushil Kumar
Published on: 6 Dec 2024 5:12 PM IST
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि थाना जानी क्षेत्र के पस्तरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना जानी पर सूचना दी थी कि उनके यहां चार दिसम्बर को शादी का समारोह था। इसमें एक व्यक्ति जो कि समारोह में तंदूर में रोटी बनाने का काम कर रहा था। तंदूर में उसके द्वारा थूक का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार घटना का एक वीडियो भी प्रकाश में आया था। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 196 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी बागपत निवासी साहिल को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव पस्तरा में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी। यहां हापुड़ से बारात आई थी। लड़की पक्ष ने जिस कारीगर को रोटी बनाने के लिए बुलाया था वह वहां पर रोटी बनाते हुए उसमें थूक डाल रहा था। ये हरकत वहां मौजूद लोगों ने देखी तो वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटियां बनाता हुआ दिखाई दे रहा है जहां वह बार-बार तंदूर में रोटी सेकने से पहले कच्ची रोटी पर अपना मुंह बिल्कुल करीब लाता है।

आरोप है कि यह इस दौरान कारीगर रोटी पर थूक रहा है और फिर उसके बाद तंदूर में सेकने के लिए रोटी लगा देता है। हालांकि लोगों ने कारीगर की हरकत को देख कर उसको पकड़ भी लिया। फिर उसने अपनी गलती मानकर माफी भी मांगी। इतना ही नहीं आरोपी कारीगर से उठक बैठक भी लगवाई गई और वीडियो बनाया गया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story