×

Meerut News: मनी लॉन्ड्रिंग का खौफ दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 28 लाख ट्रांसफर कराने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Meerut News: सीबीआई का अधिकारी बताते हुए बुजुर्ग को करीब 2 घंटे 35 मिनट तक डरा धमका कर मनी लांड्रिंग का मामला बताते हुए केस दर्ज करने की बात कही।वीडियो कॉल करने वाले ने इसी तरीके से डरा धमका कर पीड़ित सुरेश पाल से 28 लख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

Sushil Kumar
Published on: 3 Jan 2025 8:53 PM IST
Meerut News ( Photo- Newstrack )
X

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: मेरठ में मनी लॉन्ड्रिंग का खौफ दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 28 लाख ट्रांसफर कराने वाले आरोपी को मेरठ पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज देर शाम मेरठ पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताय़ा कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करीब 22 वर्षीय अभियुक्त विशाल राय पुत्र सुरेश राय निवासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद (हरियाणा) है। विशाल राय की गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद जिले से की गई है।

दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेश पाल ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें लिखा है कि उन के पास 9 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बुजुर्ग सुरेश पाल से कहा कि उनके आधार कार्ड से एक फोन नंबर लिया गया है, जिससे अवैध कार्य और मैसेज करके लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने बुजुर्ग को बताया कि दिल्ली में आपका नाम पर एफआईआर दर्ज है और आपके पास दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से फोन किया जाएगा। इस फोन के बाद एक वीडियो कॉल सुरेश पाल को मिली जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से आईपीएस सुनील कुमार गौतम और सीबीआई का अधिकारी बताते हुए बुजुर्ग को करीब 2 घंटे 35 मिनट तक डरा धमका कर मनी लांड्रिंग का मामला बताते हुए केस दर्ज करने की बात कही।वीडियो कॉल करने वाले ने इसी तरीके से डरा धमका कर पीड़ित सुरेश पाल से 28 लख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

इस संबंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 77/2024 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत किया गया था। प्रवक्ता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम नियुक्त कर हरियाणा राज्यों के लिए रवाना की गयी थी। टीम द्वारा आरोपी विशाल राय को जिला फरीदाबाद, राज्य हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल राय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साहब मैने अपना एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था और अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते मांगे और मैने अपना खाता दे दिया फिर अपने दोस्तो के खाते दिये अखिल से व्हाटसऐप पर हुई बातचीत मेरे फोन मे मौजूद है। मुझे तो पैसे आने पर कमीशन मिलती थी। अभियुक्त द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए गैंग बनाकर अपने नेटर्वक को अन्य राज्य में फैलाकर संगठित आर्थिक अपराध किया जा रहा हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story