×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त पकड़ा गया

Meerut News: 29 सितंबर की रात्रि समय लगभग 01.30 बजे रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) पर पहुंचने पर अभियुक्त उपरोक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर चलती रेल से प्लेटफार्म पर कूदकर फरार हो गया था।

Sushil Kumar
Published on: 1 Oct 2023 10:53 PM IST
Meerut Crime
X

Meerut Crime (Photo-Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना दिल्ली गेट की पुलिस द्वारा 29 सितंबर को पुलिस को चकमा देकर फरार अभियुक्त को पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 36 घंटे में गिरफ्तार किया गया।

ये है पूरा मामला

नगर पुलिस अधीक्षक मेरठ पीयूष कुमार सिंह के अनुसार थाना देहली गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 185/23 धारा 393 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त मिनाजुर रहमान पुत्र अबुसलीम निवासी ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर थाना चंढीटाला जनपद हुगली कोलकाता का नाम प्रकाश में आय़ा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना देहली गेट से उ0नि0 लियाकत अली व सर्विलांस टीम से हे0का0 अमित कुमार व का0 विकास कुमार को कोलकाता रवाना किया गया। टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 27 सितंबर को उसके घर ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर से थाना चंढीटाला जनपद हुगली पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांस्जिस्ट रिमाण्ड के पश्चात कोलकाता से रेल द्वारा मेरठ लाया जा रहा था। 29 सितंबर की रात्रि समय लगभग 01.30 बजे रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) पर पहुंचने पर अभियुक्त उपरोक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर चलती रेल से प्लेटफार्म पर कूदकर फरार हो गया। उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा चलती रेल से कूदकर अभियुक्त का पीछा किया गया। किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गया। उक्त घटना की सूचना पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को दी गई। जिसके उपरान्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस सेल से एक अन्य टीम गठित कर तत्काल रवाना की किया गया।

अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम व पूर्व से मौके पर मौजूद टीम की संयुक्त कार्यावाही में अभियुक्त मिनाजुर रहमान पुत्र अबुसलीम निवासी ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर थाना चंढीटाला जनपद हुगली कोलकाता को आज लखनऊ-आगरा एक्प्रेसवे आगरा कट से समय 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी रंग काला, एक रोडबेज बस का टिकिट (कन्नौज तिरवा कट से आगरा) व 750/- रूपये नकद बरामद हुए ।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story