TRENDING TAGS :
Newstrack News: नए साल में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
Meerut News : नए साल की शुरुआत में ही नामी गैंगस्टर और और बसपा सरकार के मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी पर कड़ी कार्रवाई हुई है। जिसके चलते उनकी चल- अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
Yakub Qureshi News: नए साल की शुरुआत में ही नामी गैंगस्टर और और बसपा सरकार के मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी पर कड़ी कार्रवाई हुई है। जिसके चलते उनकी चल- अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने उनके स्वजनों और कर्मचारियों के नाम पर 31 करोड़ 77 हजार 200 रुपए से ज्यादा की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा के तहत जब्त किया है। जब्त की गयी सम्पत्तियों में एक अस्पताल, दो लक्सरी कार, प्लाट व अन्य वस्तुएं भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि जिलाधिकारी अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए इस पर कार्यवाही की गयी है। इससे पहले भी पुलिस ने मार्च 2022 में याकूब कुरैशी की मेरठ स्थित एक मांस फैक्ट्री पर छापा मारकर गैर कानूनी तरीके से लाये गए मांस की पैकिंग होने का मामला पकड़ा था।
जब्त सपत्ति का विवरण :
1. माई सिटी हास्पिटल, भवन संख्या-72, मोहल्ला भवानी नगर, वार्ड नंबर-73, नौचंदी, मेरठ (भूखंड क्षेत्रफल - 1500)
2. इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी, 35 शिवाजी रोड, सेक्टर-7, शास्त्री नगर, मेरठ (भूखंड क्षेत्रफल - 3265.35 वर्ग मीटर)
3. मैसर्स अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, ढिलौला, मेरठ फैक्ट्री, भूखंड संख्या-32, सेक्टर-10, शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखंड क्षेत्रफल - 288 वर्ग मीटर)
4. इमरान कुरैशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या-101 ए/10, सेक्टर-10, शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल - 213.60 वर्ग मीटर)
5. हाजी याकूब कुरैशी की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति, भूखंड संख्या-34/10, सेक्टर-10, शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल - 288 वर्ग मीटर)
जब्त गई गाड़ी का विवरण:
1. वाहन संख्या - यूपी 15 सीयू-0005, वाहन स्वामी - अल फहीम मीटेक्स, वाहन - इनोवा क्रिस्टा
2. वाहन संख्या - यूपी-15 डब्लू-7771, वाहन स्वामी - याकूब कुरैशी, वाहन - स्कार्पियो
वर्तमान में, याकूब कुरैशी जमानत पर रहकर जेल से बाहर हैं। उनकी पत्नी संजीदा बेगम है। जिन्हें समजीदा बेगम कहा जाता है तथा उनके पुत्र इमरान कुरैशी और भूरा पर भी कई मुक़दमे दायर है। इसके अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी, जो कि शास्त्री नगर के निवासी हैं, खरखौदा थाना, घोसीपुर के निवासी फैजाब, और नरहेड़ा के निवासी मुजीब के खिलाफ भी कई थानों मेंविभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।