×

Meerut News: साइबर क्राइम कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक बोले- 'जागरूक होंगे तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे'

Meerut News:डिजिटल गिरफ्तारी की बढ़ती घटनाओं पर एडीजी ने कहा कि 'लोगों को यह पता होना चाहिए कि पुलिस कभी भी किसी को डिजिटली गिरफ्तार नहीं करती। कोई भी सुरक्षा एजेंसी किसी को डिजिटली गिरफ्तार नहीं करती।

Sushil Kumar
Published on: 6 Jan 2025 10:53 PM IST
meerut News, meerut ki taza khabar, Additional Director General of Police, Police aware people for cyber crime, aware cyber crime Campaign , meerut crime news, meerut breaking News, UP Taza Samachar, UP Live News, UP Latest Update In Hindi Samachar
X

साइबर क्राइम कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक बोले- 'आप जागरूक होंगे तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे'- (SOCIAL MEDIA)

Meerut News: मेरठ पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए। पुलिस लाइन मेरठ स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर मेरठ, पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की मौजूदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मेरठ जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आम जनता को वर्तमान साइबर ठगी के तरीकों/बचाव के बारे में जागरूक किया, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल गिरफ्तारी के माध्यम से साइबर अपराधों के तरीकों से अवगत कराया गया तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।

साइबर अपराध से बचने के बताये गए उपाय

जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित आम जनता द्वारा प्रश्न पूछे गए, जिनका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया तथा साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए गए। संगोष्ठी में एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि दो वर्ष पूर्व तक साइबर अपराध के मामले बहुत कम थे, लेकिन अब इनकी संख्या बहुत बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है। क्योंकि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जागरूक रहेंगे तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

पुलिस कभी भी किसी को डिजिटली गिरफ्तार नहीं करती

डिजिटल गिरफ्तारी की बढ़ती घटनाओं पर एडीजी ने कहा कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि पुलिस कभी भी किसी को डिजिटली गिरफ्तार नहीं करती। कोई भी सुरक्षा एजेंसी किसी को डिजिटली गिरफ्तार नहीं करती। ऐसे में अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें। किसी को भी अपने बैंक खाते या पासवर्ड की जानकारी न दें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों से निपटने के लिए साइबर थाना पुलिस बड़ी गंभीरता और तेजी के साथ काम कर रही है और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों को पकड़ रही है।

साइबर अपराध कार्यशाला में एसपी क्राइम अवनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। मेरठ: साइबर अपराध कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर ने कहा- जागरूक रहेंगे तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story