×

Meerut News: कार्यकर्ताओं से वन टू वन मिल कर अरुण गोविल बोले-मेरे खून का एक-एक कतरा कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है

Meerut News: सांसद ने कहा, मैं आप सब की उम्मीदो पर खरा उतरुँगा। आप सबकी मेहनत ने मेरा मुश्किल चुनाव आसान कर दिया था मैं आप सबके लिए हूँ और जनता के बीच हमेशा रहूंगा।

Sushil Kumar
Published on: 12 July 2024 9:29 PM IST
Meerut News - Photo- Newstrack
X

Meerut News - Photo- Newstrack

Meerut News: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मेरठ-हापुड़ सीट से सांसद अरुण गोविल ने पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मुलाकात के साथ मेरठ के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ चाय पर बैठक कर सकारात्मक चर्चा की। जिसमें सफाई, सोलर सिस्टम, ट्रैफिक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया और सभी ने एकजुट होकर मेरठ-हापुड़ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर मेरी भावनाएं बिल्कुल साफ हैं क्योंकि बिना कार्यकर्ता के कोई नहीं जीत सकता है। कार्यकर्ताओं ने जो समय निकाला, उसके कारण ही हम चुनाव जीत सके। इसलिए मेरे भी खून का एक-एक कतरा कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज के नेतृत्व में मेरठ महानगर के सभी जनप्रतिनिधियों महानगर पदाधिकारियों एवं सभी मंडल अध्यक्षों से मुलाकात में सांसद अरुण गोविल ने कहा, आज यहाँ ना तो कोई बैठक है ना ही कोई चुनावी चर्चा है। चुनाव के समय हम सबका मिलना एक औपचारिकता थी। लेकिन आज मैं आपसे वन टू वन मिलने आया हूं। आप सभी के साथ चाय पीने आया हूं। आज यहां पर उपस्थित सभी लोगों के साथ मैं अपनी फोटो खिंचवाकर अपनी मीठी यादों में रखूंगा।

सांसद अरुण गोविल ने पहले क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ उसके बाद सभी महानगर पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों के साथ एक-एक करके फोटो खिंचवाने के बाद उपस्थित सभी लोगों का मेरठ-हापुड़ लोकसभा की सीट जिताने के लिए आभार प्रकट किया और सभी को आश्वस्त किया कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के साथ ही समाज की समस्याओं का निराकरण करूंगा। सांसद ने कार्यकर्ताओं को यह भी यकीन दिलाया कि सांसद के तौर पर मेरठ शहर के विकास के लिए जो भी संभव कार्य होगा उसे प्राथमिकता से करूंगा।सांसद ने कहा कि मैं आप सब की उम्मीदो पर खरा उतरुँगा। आप सबकी मेहनत ने मेरा मुश्किल चुनाव आसान कर दिया था मैं आप सबके लिए हूँ और जनता के बीच हमेशा रहूंगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story