×

Meerut News: अग्रसेन सेवा ट्रस्ट का मंदिर शिलान्यास समारोह, बोले सांसद राधामोहन दास - मंदिर केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि समाज कल्याण का केंद्र भी

Meerut News: मेरठ का व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान अग्रवाल समाज से गहराई से जुड़ा हुआ है। इस प्रस्ताव का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे इसे विधानसभा में उठाएंगे।

Sushil Kumar
Published on: 6 March 2025 6:22 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: मेरठ के शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा आज भव्य मंदिर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मंच से मेरठ का नाम बदलकर ‘अग्रसेन नगर’ करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मेरठ का व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान अग्रवाल समाज से गहराई से जुड़ा हुआ है। इस प्रस्ताव का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे इसे विधानसभा में उठाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधामोहन दास ने अग्रवाल समाज को इस धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज बिना किसी सरकारी सहायता के, अपने संसाधनों और संकल्प शक्ति के बल पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कर रहा है, जो सेवा और आस्था का अनुपम उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि समाज कल्याण का केंद्र भी होता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिर के साथ-साथ एक आधुनिक अस्पताल के निर्माण की भी योजना बनाई गई है, जिससे जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य को समाज सेवा, श्रद्धा और सामाजिक उत्थान का अद्भुत संगम बताया। इससे पहले सांसद ने मंदिर के उद्घाटन के साथ इस दिव्य कार्य का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विधिवत शिलान्यास संपन्न हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों, धार्मिक नेताओं और हज़ारो सनातनी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्दर अग्रवाल ने की मंच संचालन महामंत्री गिरीश बंसल ने किया स्वागत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। मुख्य यजमान अरुण अग्रवाल चिल्ड्रन चाइस प्रकाशन ने अपनी पत्नी के साथ पूजन किया। समारोह में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंदिर की वास्तुकला, धार्मिक और सामाजिक महत्व को विस्तार से दर्शाने के लिए एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि सुधांशु मित्तल दिल्ली सांसद अतुल गर्ग सह सयोजक जय प्रकाश अग्रवाल अरविंद अग्रवाल उपस्थित ट्रस्टी सयोजक विनीत अग्रवाल शारदा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल महामंत्री गिरीश बंसल स्वागत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ट्रस्टी अमित अग्रवाल कैंट विधायक अमित अग्रवाल पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य यजवान अरुण अग्रवाल पत्नी सुनीता अग्रवाल ऋषि अग्रवाल पुलकित अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल अपैक्स ग्रुप अग्रवाल समाज के रास्ट्रिय महामंत्री गोपाल मोर हैदराबाद प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर अहलवासिया उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story