×

Meerut News: ऐतिहासिक नौचंदी मेला, नगर निगम कराएगा आयोजन, समितियों का गठन होगा शुरू

नौचंदी मेले को एकता का प्रतीक माना जाता है। क्योंकि नवचंडी मंदिर के नाम पर इस मेले का आयोजन किया जाता है।

Sushil Kumar
Published on: 20 March 2025 5:33 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: नगर निगम द्वारा नौचंदी मेले की तैयारी तेज हो गई है। गौरतलब है कि मेले को प्रदेश सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष कार्यदायी एजेंसी के रूप में नगर निगम को मेला आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

नौचंदी मेले को एकता का प्रतीक माना जाता है। क्योंकि नवचंडी मंदिर के नाम पर इस मेले का आयोजन किया जाता है। उसके ही सामने बाले मियां की मजार भी है।दोनों ही धर्म के लोग एक दूसरे के स्थान पर जाकर पूजा करते हैं। गौरतलब है कि नौचंदी मेले का उद्घाटन होली से दूसरे रविवार को कर दिया जाता है। मेरठ जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा मेले को भव्य बनाने की तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं। जिससे कि जो भी दर्शक मेला घूमने आए ना किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

आज विकास भवन सभागार में नौचंदी मेला कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नौचंदी मेला को भव्यता के साथ मनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया तथा कमेटी सदस्यों से बिंदुवार सुझाव मांगे गए जिस पर कमेटी के सदस्यों ने पटेल मंडप कार्यक्रम, मेले का औपचारिक उद्घाटन, दुकानों के आवंटन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं शांति व्यवस्था इत्यादि के संबंध में सुझावों को रखा, जिस पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कमेटी के माननीय सदस्यों द्वारा जो भी सुधारात्मक सुझाव दिए गए हैं उन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान व पहचान है तथा यह प्रांतीयकृत मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसी के अनुरूप नगर निगम द्वारा इस वर्ष नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा। मेले के औपचारिक उद्घाटन के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा उन्होंने कहा कि पारंपरिक रूप से नियत समय पर नौचंदी मेले का औपचारिक उद्घाटन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि एक माह चलने वाले नौचंदी मेला को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रोस्टर तैयार किया जाए, उसी के अनुरूप कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए गठित समिति के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था के अनुसार समस्त कार्यवाही की जाए। पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित किया जाये इस संबंध में उन्होने कहा कि किसी भी कमेटी सदस्य को प्रोग्राम का आवंटन न किया जाये। मेले में विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, साज-सज्जा, स्टालो का आवंटन, शौचालय, जल-निकासी, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि नौचंदी मेले का आयोजन शांतिपूर्ण व भव्यता के साथ हो यह हम सभी का दायित्व है। सभी कमेटी सदस्यो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही की जाये।

उन्होने बताया कि नौचंदी मेले के अंतर्गत कार्यक्रमो के अनुसार समितियो का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति को कार्यों से अवगत कराते हुये जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये तथा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि नौचंदी मेला के नोडल मुख्य विकास अधिकारी तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के नोडल अपर जिलाधिकारी (नगर) रहेंगे।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, सरबजीत सिंह, पं0 संजय कुमार शर्मा, डा0 महेश बंसल, मुफ्ती अशरफ, अजय गुप्ता, योगेश चंद जैन, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल, नीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story