TRENDING TAGS :
Meerut News: पति की मौत का बदला लेने के लिए उसने अपने ही जीजा की करवा दी हत्या, पत्नी और उसका प्रेमी भी घटना में शामिल, दो बहनों समेत तीन गिरफ्तार
Meerut News: थाना जानी पुलिस ने लोडर चालक अजय उर्फ बिट्टू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, साली और पत्नी के प्रेमी को ही आरोपी बनाया है।
Meerut News: मेरठ की थाना जानी पुलिस ने लोडर चालक अजय उर्फ बिट्टू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बनाया है। मृतक की साली को शक था कि उसके पति की मौत मृतक अजय उर्फ बिट्टू द्वारा जादू टोना द्वारा कराई गई है। इसलिए घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार शाम को
घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जानी थाना क्षेत्र के कुसैड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय अजय पुत्र विजयपाल की 25 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध थाना जानी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। अजय उत्तराखंड के रुड़की में लोडर चलाते थे। वह अपने ताऊ सतपाल के बेटे तुषार की शादी के लिए गांव आए थे। घटना का थाना जानी पुलिस द्वारा 48 घन्टे मे खुलासा कर दो बहनों समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अवनीश उपाध्याय,पूनम पत्नी स्व0 अनुज और संगीता पत्नी स्व0 अजय उर्फ बिट्टू हैं। इनमें कुसैडी गांव निवासी पूनम और संगीता आपस में सगी बहनें हैं।
घटना के पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मृतक अजय उर्फ बिट्टू की पत्नी संगीता की दोस्ती अवनीश पुत्र किशनपाल निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद से पूनम पत्नी अनुज द्वारा करायी गयी थी । श्रीमती पूनम का पति अनुज की मृत्यु लगभग 01 वर्ष पूर्व बीमारी से हुई थी और पूनम समझती थी कि अनुज की मृत्यु बहन संगीता के पति मृतक अजय उर्फ बिट्टू द्वारा जादू टोना द्वारा करवा दी है पूनम और संगीता दोनो सगी बहने है तथा अजय उर्फ बिट्टू तथा अनुज दोनो चचेरे भाई थे और ग्राम कुसैडी उर्फ किशोरी के निवासी थे । अनुज की मृत्यु के बाद पूनम द्वारा अजय उर्फ बिट्टू को जिन्दा न रहने की ठान ली थी लेकिन यह बात किसी से नही बताई थी अजय उर्फ बिट्टू जो शराब पीने का आदी था तथा संगीता का देवर दीपू से भी गलत सम्बन्ध थे जिसको लेकर अक्सर कर संगीता तथा अजय उर्फ बिट्टू मे झगडा होता रहता था और अजय उर्फ बिट्टू उपरोक्त पूनम को भी परेशान करने लगा था तभी पूनम का सम्पर्क अवनीश पुत्र किशनपाल निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद से हो गया
अवनीश की पत्नी की मृत्यु करोना काल मे हो जाने के कारण अवनीश भी शादी करना चाहता था तभी पूनम ने अपने मकसद मे कामयाबी पाने के लिये अपनी बहन संगीता से लगभग 06 माह पूर्व से अवनीश से बात कराना प्रारम्भ कर दिया इधर संगीता अपने पति से परेशान होकर उस से दूरी बनाने लगी और अवनीश के नजदीक आ गयी तभी तोनो ने मिलकर होली पर अजय उर्फ बिट्टू को रास्ते से हटाने का ठान लिया लेकिन अजय उर्फ बिट्टू हरिद्वार गन्ना क्लेशर पर लोडर चलता था तथा कुछ दिन पूर्व वही से शादी मे अपने गांव आया था और 25 फरवरी को मोदीनगर जनपद गाजियाबाद से ट्रेन को पकडकर पुनः सहारनपुर जा रहा था। तभी अवनीश ने अजय के मोबाइल पर फोन कर बताया कि मेरे पास गन्ने का कलेशर है, जिस पर लोडर चलाने के लिए एक व्यक्ति की जरुरत है तो वह घर के नजदीक काम मिलने के कारण अजय उर्फ बिट्टू तैयार हो गया। इस दौरान उसने 10,000 हजार रुपये एंडवास मांगने पर चलने को कहा तो एटीएम से 5,000 रुपये निकालकर दे दिये।
उसके बाद अवनीश ने शराब खरीदी और तीनो ने शराब पी इसी बीच संगीता तथा पूनम से वार्ता हुई तो उन्होने कहा की अजय उर्फ बिट्टू की लाश हम दोनो देखना चाहते है। इसलिए आप हमारे गांव के नजदीक ही काम तमाम करे काम तमाम होते ही संगीता और अवनीश की शादी हो जाएगी तभी अवनीश , आशू तथा अजय उर्फ बिट्टू मोटरसाईकिल पर आये और अनिल के बाग के पास लगे हैण्डपम्प पर बची हुई शराब पी और अजय उर्फ बिट्टू को अधिक मात्रा मे पिला दी। नशा अधिक होने पर अजय उर्फ बिट्टू का सिर हैण्डपम्प मे मार दिया। जिससे सिर फट गया और खून निकल आया ।तभी अजय उर्फ बिट्टू बाग की तरफ भागना चाहा तो बाग मे गिराकर अवनीश ने गला दबाया तथा आसू ने मुंह दबाया जिससे की वह चिल्ला न सके और हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पूनम से काम हो जाने की बात बतायी गयी और अवनीश तथा आशू मोटरसाईकल लेकर अपने घर चले गये ।