×

Meerut News: गन्ना मूल्य, भुगतान, एमएसपी आदि मांग पूरी न होने से किसानों में गहरा आक्रोश, कल होगा किसानों का जमावड़ा

Meerut News: भाकियू नेता अनुराग चौधरी ने बताया हम शांतिपूर्ण तरीके से किसान समस्याओं का समाधान चाहते हैं। इसके लिए प्रशासन तक समस्याओं को पहुंचाने का कार्य भाकियू कार्यकर्ता करते हैं।

Sushil Kumar
Published on: 13 Feb 2025 8:12 PM IST
Meerut News
X

Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: गन्ना मूल्य, भुगतान, बिना शर्त कृषि बिजली, आवारा पशु, एमएसपी आदि मांग पूरी न होने से किसानों में गहरी नाराजगी है। इसको देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने कल मेरठ के ग्राम मोड बहसूमा में किसानों की मासिक पंचायत का ऐलान किया है। ‌‌ इस पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन नेता चौधरी गौरव टिकैत शामिल होंगे।

भाकियू की मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पंचायत में जिले स्तर पर आवारा पशु, गन्ना भुगतान , लेखपाल की मनमानी तानाशाह रवैया , बिजली कर्मियों की गुंडागर्दी को लेकर जिलाधिकारी घेराव की योजना पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन की जिला मासिक पंचायत कल ग्राम मोड बहसूमा में आयोजित होगी, जिसमें जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान शामिल होंगे। मासिक पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत मुख्य अतिथि रहेंगे।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार इस पंचायत में 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत एवं अन्य किसान समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी और आगामी रणनीति रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया जिले स्तर पर आवारा पशु , गन्ना भुगतान, लेखपाल की बढ़ती तानाशाही , बिजली कर्मियों के व्यवहार , नकली खाद कीटनाशक,आदि समस्या बेहद बड़े स्तर पर जनपद मेरठ में हैं। जिसे लेकर जिलाधिकारी मेरठ और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को विभिन्न धरने प्रदर्शन ज्ञापन फोन आदि माध्यमों द्वारा सूचना दी जा चुकी है परन्तु कोई भी कार्यवाही इन समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं की गई। जिसके कारण किसान और कार्यकर्त्ता बेहद हताश हैं।

भाकियू नेता अनुराग चौधरी ने बताया हम शांतिपूर्ण तरीके से किसान समस्याओं का समाधान चाहते हैं। इसके लिए प्रशासन तक समस्याओं को पहुंचाने का कार्य भाकियू कार्यकर्ता करते हैं। विभिन्न पंचायतों में भी समस्याओं को उठाया जाता है ।परन्तु जिले स्तर पर समस्याओं का समाधान होना बंद हो गया है। जल्द कार्यकारणी की मीटिंग उपरांत घेराव संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story