×

Meerut News: एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव का समापन ,छात्र-छात्राओं ने ली शपथ, रैगिंग से रहेंगे दूर

Meerut News: एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव के समापन के मौके पर एंटी रैगिंग जागरूकता रैली निकाली गई। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर फाइन आर्ट्स (ललित कला) विभाग में रैली समाप्त हुई।

Sushil Kumar
Published on: 17 Aug 2024 9:34 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग जागरूकता महोत्सव के समापन के मौके पर एंटी रैगिंग जागरूकता रैली निकाली गई। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर फाइन आर्ट्स (ललित कला) विभाग में रैली समाप्त हुई। इस रैली का आयोजन एनसीसी ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार यादव के निर्देशन में किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर रैगिंग के खिलाफ जागरूकता का संदेश फैलाया।इससे पहले महोत्सव के समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार और वार्डन डॉ. स्वरूप कुमारी, डॉ निधि भाटिया, प्रोफेसर संजीव कुमार, डॉ दुष्यंत चौहान, डॉ वंदना की उपस्थिति में एक संवाद एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में आवासीय छात्राओं ने एंटी रैगिंग शपथ ली और अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में उन्हें कभी भी रैगिंग का अनुभव नहीं हुआ और उन्होंने परिसर में रैगिंग मुक्त वातावरण का अनुभव किया है।इसके पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल में भी संवाद एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर दिनेश कुमार, डॉ सचिन कुमार, इंजीनियर प्रवीण कुमार, डॉ सीपी सिंह की उपस्थिति में आवासीय छात्रों ने भी एंटी रैगिंग शपथ ली और विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए 'जीरो रैगिंग' और 'कैंपस हार्मनी' जैसे स्लोगन पर विचार रखे।


कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में ललित कला विभाग के सेमिनार हॉल में समापन समारोह एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर प्रवीण कुमार और डॉ. स्वाति सिंह द्वारा किया गया।समारोह का विधिवत उद्घाटन कुलानुशासक प्रोफेसर बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, इवेंट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर प्रशांत कुमार और इवेंट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अलका तिवारी, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप चौधरी द्वारा किया गया एवं सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।

प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ सचिन कुमार एवं डॉक्टर योगेंद्र कुमार गौतम ने पूरे सप्ताह भर चले कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के विषय में सभी को जानकारी दी तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं के नाम की घोषणा की।इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, क्विज, स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं विजेताओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए।सप्ताह भर चले इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए इवेंट कोऑर्डिनेटर्स को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस समापन समारोह में डॉ शालिनी, डॉ भावना सिंह, डॉ अंजु सिंह, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ. अनिल कुमार यादव और डॉ. उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी ने विश्वविद्यालय परिसर को रैगिंग मुक्त रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story