×

Meerut News: शांति समिति की बैठक में की गई त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने की अपील

Meerut News: सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे।

Sushil Kumar
Published on: 25 Feb 2025 10:00 PM IST
Meerut News: शांति समिति की बैठक में की गई त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने की अपील
X

Meerut News: महाशिवरात्रि, ईद-उल-फितर व होली के त्योहार सद्भाव व शांतिपूर्णढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कोतवाली, सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, बिजली विभाग, नगर निगम के अधिकारियों व थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर पुलिस को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति सभी त्योहारों पर शांति व आपसी भाईचारा कायम रहेगा। इस दौरान अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई कि त्योहारी माहौल में अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

बैठक में बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के लिए संबंधित को अवगत कराया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शिवरात्रि, रमजान, होली, नवरात्रि आदि के दृष्टिगत पूर्व वर्षों की भांति नगर निगम, मेरठ में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश, पैच वर्क कार्य आदि व्यवस्थाओं की बाबत शिकायतों के निस्तारण से संबंधित सूचना टेलीफोन, टोल फी नम्बर जारी कर दिए हैं।

उधर, सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है यहां स्वयंभू शिवलिंग है। उन्होंने बताया कि मंदिर को देशी और विदेशी फूलों से सजाया गया है। आकर्षक लाइटें भी लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की भी व्यवस्था रहेगी। मंदिर में कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही एलसीडी के माध्यम से श्रद्धालु भगवान शिव की झांकी देख सकेंगे।

वहीं मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि यहां मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। बताया कि बाबा औघड़नाथ मंदिर में माथा टेककर जिसने भी मनोकामना मांगी वह पूरी हुई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story