×

Meerut News: पुलिस पार्टी के साथ कर दिया कांड, माल बरामदगी को लेकर जा रहे आरोपी को

Meerut News: घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार सीएचसी परीक्षितगढ भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के आठ हजार रुपए बरामद हुए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 14 Dec 2024 9:12 AM IST
Meerut News: पुलिस पार्टी के साथ कर दिया कांड, माल बरामदगी को लेकर जा रहे आरोपी को
X

पुलिस पार्टी (photo: social media)

Meerut News: मेरठ के थाना परीक्षितगढ में दर्ज लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस पार्टी माल बरामद करने के लिए ले गई। गिरफ्तार अभियुक्त जसवीर उर्फ यशवीर उर्फ गुरु(37) ने माल बरामदगी के दौरान पुलिस टीम के दरोगा की पिस्टल निकाल ली और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गोली उसकी टांग में लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना परीक्षितगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0286/24 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त जसवीर उर्फ यशवीर उर्फ गुरु पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत हाल पता ग्राम सैफपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ को कल रात गिरफ्तार कर माल बरामदगी हेतु घटनास्थल से करीब 03 किलोमीटर आगे ग्राम शिवपुरी के जंगल में ले जाया गया। यहां पर जसवीर उर्फ यशवीर उर्फ गुरू को गाडी से उतारकर माल बरामदगी की कार्यवाही की जा रही थी। तभी मौका पाकर अभियुक्त द्वारा दरोगा रजनीकान्त की पिस्टल छीन कर भागते समय जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, जिससे आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा किये गये फायर में अभियुक्त जसवीर उपरोक्त के बाये पैर मे गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार सीएचसी परीक्षितगढ भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के आठ हजार रुपए बरामद हुए हैं।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त के खिलाफ मेरठ के सरूरपुर, लाल कुर्ती, बागपत जनपद के थाना रमाला, थाना दोघट,थाना सिघांवली अहीर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना परीक्षितगढ़ के उप निरीक्षक रजनीकान्त और हेमेन्द्र सिह कर रहे थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story