×

Meerut News: अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला हेतु उमड़ेंगे देश विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार

Meerut News: देहरादून के प्रेम नगर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन और पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन ओडिशा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 5वीं वर्णम इंटरनेशनल वाटर कलर कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 24 Dec 2024 4:09 PM IST
Meerut News: अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला हेतु उमड़ेंगे देश विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार
X

अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला हेतु उमड़ेंगे देश विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार (social media)

Meerut News: देहरादून के प्रेम नगर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन और पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन ओडिशा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 5वीं वर्णम इंटरनेशनल वाटर कलर कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है।

कार्यशाला का उद्घाटन 26 दिसंबर 2024 को होगा। कार्यशाला के समन्वयक और ललित कला विभाग के प्रमुख संतोष कुमार ने आज यहां बताया कि 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली कार्यशाला में श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, नीदरलैंड, कोरिया, थाईलैंड, नाइजीरिया, वियतनाम समेत आठ देशों के कलाकारों के साथ ही 57 भारतीय कलाकार और 250 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

इस कार्यशाला में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महानिदेशक ईसीएस डीआरडीओ बेंगलुरु से डॉ. बी. के दास, पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन ओडिशा के अध्यक्ष प्रताप कुमार और मनोज सिंह मौजूद रहेंगे।

कार्यशाला की सफलता के लिए सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश मिश्रा, कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन और सहायक निदेशक अकादमिक अवनी कमल ने शुभकामनाएं दी हैं।

कुलपति डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को कला के क्षेत्र की विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही देश-विदेश से आए कलाकारों के अनुभव से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story