×

Meerut News: मेरठ में पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, पांच हमलावर गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ में पुलिस वालों की पिटाई के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी गई। यही नहीं हमलावरों द्वारा फायरिंग भी की गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sushil Kumar
Published on: 1 Nov 2024 11:48 PM IST
Police attacked in Meerut, police vehicle damaged, five attackers arrested
X

मेरठ में पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, पांच हमलावर गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में पुलिस वालों की पिटाई के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी गई। यही नहीं हमलावरों द्वारा फायरिंग भी की गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 31/01 नवम्बर की रात्रि के ब्लाक शास्त्रीनगर में कुछ लोगो द्वारा थाना नौचन्दी मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0- 221/2024 धारा 85/80(2)/115(2)/351(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के पूर्व मे नामजद अभियुक्तों शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा और हिमांशु वर्मा के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हमलावरों के चंगुल से बचाकर सकुशल थाना नौचन्दी पहुंचाने की कोशिश की गई। इस पर हमलावरों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस टीम बाल बाल बची

हमलावरों द्वारा सरकारी जीप व फैंटम को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई गई। यही नहीं हमलावरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करने हेतु जितेन्द्र कुमार वर्मा के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करना जिससे जितेन्द्र वर्मा व पुलिस टीम बाल बाल बची। प्रवक्ता के अनुसार घटना के सम्बन्ध मे थाना नौचन्दी पर घटनास्थल इलाके की एल-ब्लाक पुलिस चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक पवन कुमार की सुचना जुबानी के आधार पर मु0अ0सं0 322/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/109/121(1)/132/ 324(5)/352/351(2) बीएनएस व 7 क्रिमनल लॉ एक्ट पंजीकृत किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार थाना नौचंदी पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उपद्रव कर रहे व्यक्तियो में से अनुज वर्मा,सोनू वर्मा,सौरभ रस्तौगी और अहान शर्मा को के ब्लाक शास्त्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त विमलेश्वर मिश्रा को पूछताछ हेतु थाना लाया गया । सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर अभियुक्त विमलेश्वर की घटना में संलिप्ता पाते हुए अभियुक्त को हिरासत लिया गया। शेष अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

दहेज हत्या का मामला

दरअसल, लालकुर्ती के कसेरुखेड़ा निवासी मुकेश वर्मा ने कुछ महीने पहले बेटी निशा वर्मा की शादी पुराना के-ब्लॉक में साईं बगिया निवासी दीपक वर्मा जो कि एक बैंक में क्लर्क है से की थी। शादी के कुछ अर्से बाद ही यानी 22 जुलाई को निशा ने सुसाइड कर लिया।

परिजनों ने दीपक वर्मा, सास मंजू वर्मा, ससुर देवेंद्र वर्मा और जेठ, देवर समेत परिवार के कई लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दीपक वर्मा, मंजू वर्मा और देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिवार के अन्य लोग फरार थे। इसके बाद से दीपक वर्मा का मकान बंद था।

दीवाली के दिन देवेंद्र अपने दोनों बेटों जितेंद्र और हिमांशु समेत परिवार के लोगों के साथ साईं बगिया स्थित मकान पर पूजा करने पहुंचे थे। दूसरे के पक्ष के लोगों को इसका पता लगा तो उन्होंने जितेंद्र, हिमांशु आदि के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जैसा कि आरोप है कि मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को घेर मारपीट कर दी और वर्दी फाड़ डाली। पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें सरकारी जीप व फैंटम क्षतिग्रस्त हो गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story