Meerut News: "भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें " थीम के साथ जागरूकता सप्ताह शुरू

Meerut News: कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं उन्हें पुष्प अर्पित करके किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 30 Oct 2023 3:16 PM GMT
Awareness week started with the theme Resist corruption and be dedicated to the nation
X

Awareness week started with the theme Resist corruption and be dedicated to the nation

Meerut News: उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर का " भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें " थीम के साथ जागरूकता सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया। इस मौके पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अटल सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं उन्हें पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से विजिलेंस विभाग की कार्यप्रणाली एवं उपलब्धियों तथा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम ये मौजूद रहे

कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों कलेक्ट्रेट कार्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, निबंधन कार्यालय, कोषागार कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, परिवहन कार्यालय, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभियोजन कार्यालय, पुलिस विभाग, स्थानीय बैंक शाखा एवं अन्य कार्यालयों से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गैर सरकारी संगठनों में व्यापार संघ के पदाधिकारी गण, औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी, विभिन्न ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य, विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी गण, आरडब्ल्यूए सदस्यगण, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा विधि स्नातक छात्र एवं समाज के विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मध्य जनहित फाउंडेशन के माध्यम से इस्माइल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति की गई। जिनको कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के उन्मूलन के संबंध अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक श्रीमती इंदू सिद्धार्थ द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story