TRENDING TAGS :
Meerut News: सुभारती में “बहिरंग-2024” मीडिया फेस्ट का होगा आयोजन
Meerut News: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा आयोजित होने वाले सालाना दो दिवसीय मीडिया फेस्ट “बहिरंग-2024” का आयोजन किया जाएगा।
Meerut News: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा आयोजित होने वाले सालाना दो दिवसीय मीडिया फेस्ट “बहिरंग-2024” का आयोजन आगामी 12 और 13 मार्च को किया जाएगा। इस आयोजन का पोस्टर प्रो. (डॉ.)एस. सी. थलेड़ी, विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग के अन्य सहयोगियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में जारी किया गया। इस अवसर पर प्रो. अशोक त्यागी, सहायक प्राध्यापक राम प्रकाश तिवारी, प्रीति सिंह, मधुर शर्मा व शोधार्थी शिकेब मजीद एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। इस फेस्ट में मीडिया से जुड़ी हुई अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें एंकरिंग/पीटीसी, स्पॉट फोटोग्राफी, आरजे हंट, शॉर्ट फिल्म निर्माण, नुक्कड़ नाटक के अलावा निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद, ओपन माइक, सिंगिंग (सोलो/ग्रुप), डांस(सोलो/ग्रुप) एवं फ़ैशन शो समेत 17 प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि हम सभी किसी ना किसी रूप में संवाद व संचार से जुड़े हुए हैं। मीडिया फेस्ट के ज्यादातर इवेंट इसी संचार से संबंधित हैं। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया फेस्ट “बहिरंग-2024” का आज पोस्टर लॉन्च हुआ जो इस बात का प्रतीक है कि आप इस फेस्ट के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने की शुभकामना दी। वहीं प्रोफेसर अशोक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि यही अवसर होता है जब बच्चों की प्रतिभाएँ निखर कर सामने आती हैं।
विभाग की अकादमिक समन्वयक प्रीति सिंह ने सभी आयोजक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मीडिया फेस्ट में सभी छात्र अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं और कार्यक्रम को रचनात्मक और कलात्मक रूप दें। छात्रों को विभाग द्वारा उचित मार्गदर्शन और सहयोग दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय का यह फेस्ट हर वर्ष आयोजित होता है जिसमें विभिन्न राज्यों के अनेक विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शिकेब मजीद शोध छात्र ने बताया कि यह कार्यक्रम मीडिया के छात्रों द्वारा अन्य छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर लॉन्च के दौरान मीडिया फेस्ट की विभिन्न समितियों के प्रभारी विद्यार्थियों सहित विभाग के शिक्षकगण राम प्रकाश तिवारी, मधुर शर्मा, शोधार्थी शिकेब मज़ीद व विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधि विद्यार्थी कुंदन कुमार, रामाकांत, अमन, छैना, निकेत, अर्पित, विशेष, पलक, भूमि, आस्था, सुमैया, शकीब, वर्षा, नितेश, गरिमा, हर्षित, दिव्यांशु, प्रज्ज्वल, टीना, अंजली, सुगंधी, पूनम, अनुष्का, सुमन कुमार, भारती, मनीषा, हर्षुल और अपूर्वा उपस्थित रहे।