×

Meerut News: मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी, मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Sushil Kumar
Published on: 5 May 2024 4:19 PM GMT
Battery theft from mobile towers, four miscreants arrested after encounter
X

मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी, मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी की गई लाखों रुपयों के कीमत की बैटरियां व अन्य सामान बरामद किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भावनपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना भावनपुर मेरठ क्षेत्र व जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में लगे टावरों मे से बैट्री व अन्य सामान चोरी को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्त मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में गिरफ्तार बदमाशों के नाम आजाद पुत्र नूर मौहम्मद, सावेज उर्फ होटल पुत्र खलील, फरमान पुत्र मौ0 जमीलुददीन अल्वी और मौ0 आरिफ पुत्र नन्हे खॉ है। बदमाशों की गिरफ्तारी काली नदी के पास बन रही नई कालोनी के पास से आज की गई है।

फरार अभियुक्त की तलाश जारी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों का एक साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया । फरार अभियुक्त का नाम सुऐव पुत्र मुस्तकीम निवासी म0नं0 303 गली नं0 02 शौकत कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ है। व बरामदगी बैटरी व अन्य माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व फरार अभियुक्त की तलाश जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 आरआरयू ईरक्शन कम्पनी व एक बैण्ड जीएसएम रिपिटर 443 व 02 विल के बीटीएस कार्ड व 10 बैटरी/शैल टावर व 2 लीड़िग मोबाईल कन्डेक्टर नेक पेसोलिंक, एक डयोल बैण्ड डिजिटल रिपिटर व 05 मोबाईल व 1010 रुपये नकद बरामद हुए ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई थाना भावनपुर प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी के अलावा सर्विलांस टीम के प्रभारी नितिन पाण्डे, दरोगा नेपाल सिंह, सुनील कुमार और शंकर लाल कर रहे थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story