TRENDING TAGS :
Meerut News: केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वच्छकार-भगवत प्रसाद मकवाना
Meerut News: शुक्रवार को सर्किट हाउस में सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने मेरठ मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के मंडल में लागू होने/पालन करने की समीक्षा की।
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि स्वच्छकार, केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। ऐसी स्थिति में स्वच्छकारों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। शुक्रवार को सर्किट हाउस में सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने मेरठ मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के मंडल में लागू होने/पालन करने की समीक्षा की।
जताया मोदी योगी का आभार
भगवत प्रसाद मकवाना ने महाकुम्भ में सफाईकर्मियो का सम्मान किये जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छकारो का कल्याण एवं उन्नयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नमस्ते पोर्टल पर हुए रजिस्ट्रेशन तथा कैम्प लगाकर कितने लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया है इसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि नगर निगम व समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर पात्रो को योजनाओ का लाभ दिलाये एवं लंबित प्रकरण का तत्काल निस्तारण करें। नगर निगम मृतक आश्रित के लंबित देयको का समय से भुगतान एवं उनकी नियुक्ति करना सुनिश्चित करें।
मातादीन वाल्मीकि चौक का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश
उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नायक मातादीन वाल्मीकि चौक का सौदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। वाल्मीकि बस्ती में धर्मशाला एवं विकास कार्या को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही की जाये। जिन सफाईकर्मियो का ईपीएफ कट रहा है नगर निगम इसकी सूची चस्पा करें जिससे सफाईकर्मी को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।