×

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन ने किया थाना किठौर का घेराव, ट्यूबवेल चोरी, कृषि यंत्र चोरी, के मुकदमे दर्ज न होने अभद्र व्यवहार की समस्या से परेशान हैं किसान

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि किसानों के साथ पुलिस के इस व्यवहार को भारतीय किसान यूनियन सहन नहीं करेगा। या तो उचित कार्यवाही की जाए अन्यथा हमें जेल भेज दिया जाए।

Sushil Kumar
Published on: 25 Feb 2025 7:57 PM IST
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन ने किया थाना किठौर का घेराव, ट्यूबवेल चोरी, कृषि यंत्र चोरी, के मुकदमे दर्ज न होने अभद्र व्यवहार की समस्या से परेशान हैं किसान
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज किठौर थाने का घराव किया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में किठौर थाना क्षेत्र के किसान और कार्यकर्ता किठौर कोतवाली में ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर पहुंचे‌। क्षेत्र में ट्यूबवेल चोरी , कृषि यंत्र चोरी किसान के साथ अभद्र व्यवहार आदि समस्याओं को लेकर थाने पहुंचे किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी । इसी दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद सिंह और थाना ब्रजेश कुमार पांडेय किसानों के बीच पहुंच गए और किसानो से उनकी समस्याओं को जाने के लिए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी से कहा।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि थाने में ट्यूबवेल चोरी , कृषि यंत्र चोरी की रिपोर्ट दर्ज पिछले कुछ माह से हो रही हैं। बार बार अधिकारियों से कहा जा रहा है परन्तु पुलिस मुकदमे दर्ज नही कर रही है ‌। उल्टा जो किसान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचते हैं। किसानों को थाने से भगाया जा रहा है। बस, पुलिस गुड वर्क के चक्कर में बोरी पैर से बांध कर मुठभेड़ के फोटो खींचा रही है ।
भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि किसानों के साथ पुलिस के इस व्यवहार को भारतीय किसान यूनियन सहन नहीं करेगा। या तो उचित कार्यवाही की जाए अन्यथा हमें जेल भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम अन्याय नहीं सहेंगे। इसी बीच हापुड़ के कार्यकर्ता की समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा भी पहुंचे। सभी समस्याओं के निस्तारण एक सप्ताह में निस्तारित करने का आश्वाशन पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रमोद सिंह से ने दिया।
इस पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे देशपाल हुड्डा से अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए सभी किसानों से शांतिपूर्ण तरीके अपने घर जाने का निवेदन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान दिनेश खेड़ा, अनूप यादव, मोंटी, प्रिंस, सत्येंद्र, संदीप, इलम ,अरुण, मोहित, माजिद, अभिषेक , विपिन गुर्जर, छोटू आदि मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story