×

Meerut News: बड़ी संख्या में किसान ट्रेन से हुए रवाना, लखनऊ में छह अक्टूबर को भरेंगे हुंकार

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के बबलू सिसोला, प्रिन्स चौधरी, व जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आज सैकड़ो किसान मेरठ के सिटी स्टेशन पर एकत्र होकर लखनऊ की महापंचायत में शामिल होने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 5 Oct 2024 9:51 PM IST (Updated on: 5 Oct 2024 9:59 PM IST)
Hundreds of workers of Bharatiya Kisan Union left for Lucknow by train for the Mahapanchayat to be held in Lucknow
X

 भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए: Photo- Newstrack

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता सुशील कुमार पटेल ने बताया कि लखनऊ पंचायत में भाग लेने के लिए मेरठ सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से हुए रवाना हुई हैं। लखनऊ महापंचायत में शामिल होने वाले मेरठ के किसान "सरकारी तंत्र द्वारा गन्ना मील चुनाव को हाईजैक करने के मुद्दे" को लेकर निकले हैं।

भारतीय किसान यूनियन मेरठ के बबलू सिसोला, प्रिन्स चौधरी, व जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आज सैकड़ो किसान मेरठ के सिटी स्टेशन पर एकत्र होकर लखनऊ की महापंचायत में शामिल होने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं। जिसमे भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत शामिल रहे।

गन्ना मूल्य का मुद्दा

भाकियू की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने इस मौके पर कहा कि सरकार चार साल से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही बल्कि किसान संगठनों को तोड़ने में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से दस साल पहले कह रहे थे कि हमारी सरकार आएगी तो गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल देंगे, लेकिन अब उस पर बात नहीं करते। यूपी में भी गन्ना मूल्य का मुद्दा है। किसान छह अक्तूबर को महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर लखनऊ में एकत्र होंगे और मुद्दे उठाएंगे।

इससे पहले किसानों के बीच मुजफ्फरनगर से रेल में पहुंचे युवा राष्ट्रीय किसान नेता गौरव टिकैत ने रेल मार्ग पर किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसानों के साथ सफर में होने वाली वार्ता से किसानों की तमाम छोटी बड़ी समस्याओ की जानकारी मिलती है जिसको आधार बनाकर यूनियन किसान हित के मुद्दे बुलंद करती है ।

मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि लखनऊ महापंचायत में जिला मेरठ से सैकड़ो प्रमुख किसान रवाना हो चुके हैं, बाकि किसान व किसान नेता थाना परतापुर पर आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल रहेंगे।

महापंचायत लखनऊ के लिए रवाना होने वाले किसान नेता

महापंचायत लखनऊ के लिए रवाना होने वाले किसान नेताओ में मुख्यत राजकुमार करनावल, लोकेश सिवाच, बबलू सिसोला, प्रिन्स चौधरी, राजीव गुर्जर, अब्दुल रहमान गांधी, जगशोयरण मास्टर, बाबा महकार सिंह, पंकज सिवाच, धनवीर सिंह, देवेंद्र, धर्मेंद्र, राजीव, विकास, सुशील कुमार, संदीप, हरेंद्र, सत्येंद्र, नरेंद्र, अजय पाल कृष्ण, राज सिंह, वीर सिंह, कर्म सिंह, जयकरण सिंह, घनश्याम सिंह, अंकित, जगबीर, सफीक अहमद, सफीक, शकील अहमद, परवेज, रिजवान, सलमान, अशफाक खान, तशरीफ़, तफसीर, आदि शामिल रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story