×

Meerut News: भाकियू ने गन्ना मूल्य और अन्य समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, राकेश टिकैत ने किया एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान

Meerut News : किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचानी होगी।

Sushil Kumar
Published on: 7 Jan 2025 9:05 PM IST
Meerut News
X

भाकियू ने गन्ना मूल्य और अन्य समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन (Pic - Social Media)

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत हजारों किसान जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर, कार, पिकअप ट्रकों के साथ मेरठ कॉलेज के सामने एकत्र हुए और वहां से हाथों में गन्ना और संगठन के झंडे लेकर कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। इस दौरान किसानों ने सुबह ही कलेक्ट्रेट में भट्टी जलाकर छोले चावल बनाने शुरू कर दिए और बुजुर्ग किसानों ने हुक्का पीना शुरू कर दिया। किसानों ने पहले ही कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर हाथ खड़े कर दिए थे और किसानों ने सरदार हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में वहीं बैठकर पंचायत शुरू कर दी।

पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर कमल किशोर, उपजिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार, जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल, उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा के नेतृत्व में यूनियन नेताओं ने सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों व नोडल अधिकारी विद्युत अधिशासी अभियंता दुर्गेश सिंह व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने सात दिन में सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी अधिकारियों से पुनः वार्ता कर जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

किसानों को अपनी जमीन बचानी होगी

इस आश्वासन के साथ ही अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना स्थगित करने की अपील की। ​​इस दौरान किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर कुछ सत्ता का कब्जा है और किसानों से संघर्ष करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों से एकजुट होकर इसी तरह संघर्ष करने का आह्वान किया और ईमानदारी से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की अपील की। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव अमित दीक्षित अपने अधिवक्ताओं की टीम के साथ पहुंचे और किसानों का समर्थन करते हुए चौधरी राकेश टिकैत को समर्थन पत्र दिया और लड़ाई में सभी किसानों का पूरा साथ देने का आश्वासन दिया।

बाद में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ज्ञापन लेने पहुंची और चौधरी राकेश टिकैत को एक सप्ताह के अंदर स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने और ज्ञापन ऊपर तक भेजने का आश्वासन दिया। जिस पर चौधरी राकेश टिकैत ने ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी को धरना स्थगित करने का निर्णय लेने देने का निर्णय लिया। कमेटी ने एक सप्ताह का समय देकर धरना स्थगित कर दिया और किसानों ने लंगर में खाना शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने पुलिस बल को भी खाना खिलाया। इसके बाद किसान अपने वाहनों से वापस लौट गए और शाम साढ़े चार बजे पंचायत स्थगित कर दी और जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने युवा टीम के साथ कलेक्ट्रेट की सफाई शुरू कर दी।

इसी बीच नगर निगम के कर्मचारी भी पहुंच गए और सभी ने कलेक्ट्रेट की सफाई की। आज की पंचायत में जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी, मदनपाल यादव, नरेश चौधरी, अनूप यादव, देशपाल हुडा, बाबा मेजर, सतबीर सिंह, हर्ष चहल, विनय, प्रमोद, बब्लू सिसौला, मोनू टीकरी, नरेश मवाना, ब्रह्म सिंह, भोपाल, अंकित, डीके, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story