×

Meerut News: भाकियू ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाई

Meerut News: नेताओं ने समस्याओं का 10 दिन में समाधान की मांग की। इस मौके पर किसानों ने राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध जताया।

Sushil Kumar
Published on: 13 Jan 2025 3:11 PM IST
Meerut News: भाकियू ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाई
X

भाकियू ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन  (photo: social media )

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सदर तहसील पर सोमवार को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, एसपी ट्रेनी धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने समस्याओ को सुनकर न्यायोचित समाधान करने का आश्वासन दिया। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन की तरफ से अधिकारियों को किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया। नेताओं ने समस्याओं का 10 दिन में समाधान की मांग की। इस मौके पर किसानों ने राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध जताया।

भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर तहसील धरना प्रदर्शन के क्रम में सदर तहसील में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करके स्थानीय समस्याओं पर मेजर चिंदोड़ी की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर चर्चा शुरु कर दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह को अपने बीच में बैठाकर किसानों ने पटवारी , कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत की। इसी दौरान उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर ओर ट्रेनी एएसपी धर्मेंद्र चतुर्वेदी भी पहुंच गए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों से किसानों के बीच बैठने के आग्रह पर अधिकारियों ने किसानों के बीच बैठकर सभी समस्याओं को नोट किया।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर तहसील सदर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने सभी से एकजुट रहने एक आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन में इंद्रपाल मलिक, मेजर चिंदोड़ी, वीरेंद्र, सुनील, बबलू, हर्ष चहल, अमित, रॉबिन, चिंटू, सुरेंद्र, सोनू, हरपाल, भोपाल, अंकित, डीके, विनय , विपुल, प्रतीक, हर्ष आदि मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story