×

Meerut News: बड़ी खबर यूपी एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी शूटर को मार गिराया, 1 लाख का इनामी था जितेंद्र

Meerut Encounter News: यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट की बदमाशों के साथ आज सुबह मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इसमें लारेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।

Sushil Kumar
Published on: 26 Feb 2025 9:41 AM IST
Meerut News
X

Meerut News सोशल मीडिया में उपलब्ध लारेंस बिश्नोई (बाये) मारा गया शूटर जितेंद्र (दायें)  (Image From Social Media)

Meerut News: मेरठ में यूपी एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट की बदमाशों के साथ आज सुबह मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इसमें लारेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई। इस पर गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से गहरा जुड़ाव बताया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है। अपने खौफनाक कारनामों से यह लारेंस का करीबी हो गया था। इलाज के दौरान बदमाश की अस्पताल में मौत हो गई।

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी एसटीएफ से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई ।बदमाश की पहचान जीतू @ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई है जिसपर गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर एक लाख का ईनाम घोषित हो रखा था ।

जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में एक डबल मर्डर कर रखा था जिसमे उसको आजीवन कारावास हो गया था । इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था पर पैरोल जम्प करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ ग़ाज़ियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमे 2023 से फरार चल रहा था । जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा । उपचार के दौरान घायल अभियुक्त जीतू @जितेंद्र की मृत्यु हो गई ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story