×

Meerut News: मैराजुद्दीन अहमद के घर पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, परिजनों को दी सांत्वना

Meerut News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.मैराजुद्दीन अहमद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे।

Sushil Kumar
Published on: 19 Jan 2025 6:47 PM IST
Meerut News (Social Media)
X

Meerut News (Social Media)

Meerut News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.मैराजुद्दीन अहमद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे। डॉ.मैराजुद्दीन अहमद के पुत्र एडवोकेट बदर महमूद व फ़ैज़ महमूद से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। राज्यपाल ने कहा कि डॉ मैराजुद्दीन अहमद का आकस्मिक निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुँची है। उनका दुनिया से जाना राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने अपना भाई खो दिया है। उन्होंने शोकाकुल परिवार का ढांढस बांधते हुए पूर्व मंत्री के बेटे एडवोकेट बदर महमूद व फ़ैज़ महमूद को अपना आर्शीवाद दिया।

उन्होंने कहा कि डॉ मैराजुद्दीन अहमद सियासत से ऊपर उठकर लोगो की भलाई के लिए काम करने वाले रहे है। उन्होंने हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता को मज़बूत करने के साथ सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किये है। उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान नवाब अहमद हमीद, अनम शेरवानी, हाजी मोइनुद्दीन, सलमान अहमद, अमान अहमद, की उपस्थिति रही।

वहीं शहर के इस्माइल इंटर कॉलेज कोतवाली पर आयोजित पूर्व मंत्री डॉ मेहराजुद्दीन अहमद की शोक सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल ने आज पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, नेता लोकसभा विपक्ष राहुल गांधी और भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त की। राष्ट्रीय सचिव शिक्षाविद ताराचंद शास्त्री के आवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने ने दिवंगत नेता के परिजनों को अपने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी आपके इस दुख में बराबर की साझेदार है। उनके साथ श्रद्धांजलि पर अर्पित करने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विजेंद्र यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, सतीश शर्मा, पूर्व सचिव रंजन शर्मा,कार्य वाहक प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सुमित विकल, डॉ अशोक आर्य, राजू यादव,राजेश शर्मा आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story