×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Meerut News: भाजपा-रालोद ने शुरु की मतगणना की तैयारी, पार्टी ने की बैठक

Meerut News: चार जून को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा और रालोद पदाधिकारियों ने बैठक की।

Sushil Kumar
Published on: 25 May 2024 12:57 PM GMT (Updated on: 25 May 2024 4:01 PM GMT)
Meerut News
X

बैठक में उपस्थित लोग। (Pic: Newstrack)

Meerut News: 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरु कर दी है। इस क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी- राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त बैठक आज राजवंशी धर्मशाला मवाना में आयोजित की गई। एनडीए के बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान एवं जल एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहे।

चार जून का इंतजार

बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल आतिर रिज़वी द्वारा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बिजनौर लोकसभा के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि आप सबने मिल कर एकजुटता के साथ मेरा चुनाव लड़वाया और आपको 04 जून को इसका फल मिलने वाला है, बिजनौर लोकसभा एनडीए गठबंधन चुनाव जीत रहा है और आप सब लोग चुनाव जीत रहे हैं।

एजेंट का कार्य महत्तवपूर्ण

बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि एजेंट का कार्य बहुत जिम्मेदारी का कार्य होता आप सबको अंत तक मतगणना स्थल पर डटे रहना है और अपने प्रत्याशी की एक एक वोट की गिनती करा कर ही वापस आना है। बैठक को जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मतलूब गौड़ और जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शिव कुमार राणा एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल(सामाजिक न्याय मंच) संगीता द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

ये रहे उपस्थित

इससे पहले बैठक में बिजनौर लोकसभा के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान द्वारा सभी कार्यकर्तागण का धन्यवाद अदा किया कि सबने ज़िम्मेदारी से मिल कर और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाया। बैठक में मुख्य रूप से चंदन चौहान, मंत्री दिनेश खटीक, शिव कुमार राणा, मतलूब गौड़, संगीता दोहरे, आतिर रिज़वी, अखिल कौशिक, नरेन्द्र खजुरी, अक्षय अतलपुर, पिंटू मौड, मेहरपाल काकरान, सुनील पोसवाल,सचिन कौशिक, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

इधर,आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा मतगणना तैयारियो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रमुख राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story