×

Meerut News: भाजपा व्यापारी नेता विनीत अग्रवाल शारदा बोले, यूपी बजट व्यापारी वर्ग के लिए लाभदायक

Meerut News: बजट में पहली बार एक जनपद एक खेल योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर भी संचालित करेगी।

Sushil Kumar
Published on: 20 Feb 2025 10:09 PM IST
Meerut News
X

Meerut News विनीत अग्रवाल शारदा (Photo Social Media)

Meerut News: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने यूपी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में पहली बार एक जनपद एक खेल योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर भी संचालित करेगी। वाराणसी में क्रिकेट स्‍टेडियम के लिए भी बजट की सौगात मिली है।

व्यापारी नेता ने कह कि प्रदेश स्तर पर एक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ में किया जा रहा है। इसके लिए कुल 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकट स्टेडियम का निर्माण तथा खेलो इंडिया के तहत वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का व्यापक विकास कराया जा रहा है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बजट को आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार जताया है। साथ ही कहा कि यूपी बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और व्यापारी उत्थान का प्रतीक है। इसमें व्यापारियों व युवा खिलाड़ियोंके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि यूपी के वित्त मंत्री जी को हमने जो सुझाव माँग पत्र दिया है उसमे से अधिकांश हमारे सुझाव वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने स्वीकार करके उत्तर प्रदेश के साथ देश के व्यापारी एवँ लघुउधमी और युवाओं का ध्यान रखा है जिसके लिए दिल से व्यापारियों की तरफ से वित्त मंत्री जी को कोटि कोटि धन्यवाद । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट पर सीएम योगी ने कहा कि 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story