TRENDING TAGS :
Meerut News: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Meerut News: खालिस्तानी समर्थकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के तहत कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
Meerut News: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमला किया था। खालिस्तानियों की ओर से हिंदू मंदिर और श्रद्धालुओं पर किए गए हमले के विरोध में आज यहां भाजपाइयों द्वारा प्रदर्शन कर विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के तहत कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने कहा कि जिस तरह कनाडा में अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थको द्वारा हमला किया गया और भारतीय उच्च आयोग की ओर से मिलकर लगाये गये वीजा शिविर को निशाना बनाया गया। इस तरह लगातार जहां-जहां हिन्दु अल्पसंख्यक है, वहां ऐसी घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है। हम इसकी घोर निन्दा करते है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समरत कार्यकर्ता आपसे मांग करते है कि जिन खालिस्तानी समर्थको ने ऐसा दुस्साहस किया है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाए और हिन्दु एवं हिन्दु मंदिरो को कनाडा में सुरक्षा मुहैया करायी जाये ताकि भविष्य में किसी भी देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ ऐसी घटना को अंजाम ना दे सकें।
ये सभी लोग रहे उपस्थित
बता दें कि इस मौके पर सौरभ पंडित, शुभम् अग्रवाल, नवज़ित भाटिया, सोनू सेनी, राजन शर्मा, सनी चड्ढा, मोनू ,अनमोल, रितिक, मनोज, तिशावर ,रिंकू वर्मा ,अमित वर्मा ,हर्ष पंडित, रितिक, नित्यम राजपूत, अभिषेक जैन, चिराग़ अभिलाष, रोहिताश शर्मा आदि लोग रहे।
बता दें कि खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। वहीं हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। कनाडा प्रधानंत्री जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी नेताओं ने भी घटना की निंदा की। वहीं हिंदू संगठनों ने भी रोष प्रदर्शन किया।