TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut: मेरठ महानगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

Meerut: भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि मेरठ महानगर में पिछले काफी समय से सीवेज व सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है।

Sushil Kumar
Published on: 11 Nov 2024 4:13 PM IST
Meerut News
X

मेरठ महानगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन (न्यूजट्रैक)

Meerut News: मेरठ महानगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को युवा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी के नेतृत्व में महानगर आयुक्त सौरव गंगवार के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओें ने महानगर आयुक्त सौरव गंगवार को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता ने महानगर आयुक्त को महानगर की उन मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जिनसे महानगरवासियों का प्रत्येक सुबह सामना होता है और जनमानस बीमारियों और अस्वस्थता से घिरते जा रहे हैं। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि मेरठ महानगर में पिछले काफी समय से सीवेज व सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है।

इसके अलावा लोगों को पर्याप्त बिजली और पानी भी नहीं मिल पा रहा है। निगम प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है। इस मौके पर अंकित चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनके द्वारा नगर आयुक्त जी से पूछा गया की शहर का एक बड़ा पार्क जो सूरजकुंड पर स्थित है जिसमें सैकड़ो लोग घूमने आते हैं वह पार्क गंदगी का गलियारा क्यों बन गया है। वहां बने शौचालय जिसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो उपयोग योग्य नहीं है। पार्क की सफाई न होने से डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा बना हुआ है। अवैध होर्डिंग्स जो मौत का साया बनकर सड़कों पर झूल रहे हैं। इन अवैध होर्डिंग्स को लगवाने का जिम्मेदार कौन है। सड़क पर खड़े होने वाले ठेलों का मानक क्या है। अनियमित भड़ते ठेलों के कारण पूरा शहर जाम से जूझ रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है।

ठेलों पर खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। अगर कोई भी जनहानि होती है या बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। अवैध पार्किंग जिन्होंने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और नगर निगम की जगह को भी घेर लिया है इसका जिम्मेदार कौन है। खुले में कूड़े को उठाया जा रहा है और खुले में कूड़े को जलाया जा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। मेरठ प्रदूषण में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। भाजपा नेता ने कहा कि हमने नगर आयुक्त को इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देकर निस्तारण करने के लिए कहा जिससे महानगर की जनता स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके और स्वच्छता से निरोगी रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही मेरठ को स्मार्ट सिटी की रेस में पहुंचा जा सकता है। इस मौके पर सौरभ पंडित, नित्यम राजपूत, अमन पंडित, अभिषेक जैन, दिनेश मनोठिया, सौरव अत्रि, अभिलाष, वीशु गहलोत, रिंकू वर्मा, साहिल, अभिषेक गुर्जर, मोनू, चिराग, हर्ष पंडित, सोनू, अंकुर भडाना आदि शामिल रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story