Meerut News: मेरठ में बिजली विभाग के अधिकारियों से बोले भाकियू नेता, स्मार्ट मीटर पहले बीजेपी वालो के घरो में लगाए जाएं

Meerut News: बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से बिजली के रात्रि के छापे, जर्जर तार, मीटर लोड , स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फूंकना इत्यादि पर चर्चा की गई।

Sushil Kumar
Published on: 20 Aug 2024 3:18 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज यहां ऊर्जा भवन में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहून से ऊर्जा विभाग के सभागार में हुई भारतीय किसान यूनियन(बीकेयू) के प्रतिनिधिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्मार्ट मीटर पर किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर पहले बीजेपी वालो के घरो में लगाये जाने चाहिए। वार्ता के दौरान भाकियू नेताओं ने भाकियू द्वारा 9 अगस्त को दिये गये ज्ञापन पर जल्द समाधान नहीं होने पर ऊर्जा भवन पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा भी की गई।

वार्ता में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और मेरठ जनपद के अध्यक्ष अनुराग चौधरी समेत हापुड़ , बुलंदशहर, गाजियाबाद , नोएडा, बागपत अन्य जनपदों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से बिजली के रात्रि के छापे, जर्जर तार, मीटर लोड , स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फूंकना इत्यादि पर चर्चा की गई। इसके अलावा बुलंशहर में एक्सन का कार्यकाल पूरा होने पर भी न बदला जाना , बुढ़ाना एक्शन द्वारा सही सुनवाई न करना , 2004 में हुए हापुड़ बिजली बिल घोटाले का निस्तारण न होना , 9 अगस्त मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए ज्ञापन का निस्तारण न होना पर चर्चा की गई।

इस दौरान भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने रात्रि छापे, स्मार्ट मीटर न लगाने, जर्जर तार , आदि समस्याओं पर मुख्य रूप से उठाया इस दौरान वार्ता में प्रबंध निदेशक ईशा दुहून, निदेशक तकनीकी एन.के मिश्रा, अन्य निदेशक, मुख्य अभियंता मेरठ बागपत ग्रामीण, मुख्य अभियंता शहर, मुख्य अभियंता मुजफरनगर, अन्य सभी सर्किल अभियंता मेरठ अन्य ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही ।प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हापुड़ दिनेश खेड़ा , जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा , जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष धर्मपाल स्वामी, हर्ष चहल, सतबीर सिंह, बबलू सिसौला, विनेश , मोनू टिकरी, विनय पंघाल, राजा , हरचंद , हरपाल आदि भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व चौधरी राकेश टिकैत ने किया। भारतीय किसान यूनियन की ओर बताया गया कि ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहून ने बैठक के दौरान अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और आश्वासन दिया कि इन ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story