×

Meerut News: हर टोल पर झड़प, रुकते अटकते बढ़ते रहे भाकियू नेता और किसान, नोएडा जीरो पाइंट पर है महापंचायत

Meerut News: काशी टोल पर भारी पुलिस बल अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष विक्रम के नेतृत्व में मौजूद था और उन्होंने किसानों को रोकने का प्रयास किया,

Sushil Kumar
Published on: 4 Dec 2024 4:55 PM IST
Meerut News (Pic- Newstrack)
X

 Meerut News (Pic- Newstrack)

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के आव्हान पर आज मेरठ और आसपास के जिलों से भारी संख्या में किसान एकत्र होकर नोएडा के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा जाने से रोक दिया। मेरठ में नोएडा कूच करने के लिए भारी संख्या में किसान मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कांशी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए।

काशी टोल पर भारी पुलिस बल अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष विक्रम के नेतृत्व में मौजूद था और उन्होंने किसानों को रोकने का प्रयास किया, परंतु जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसानों की पुलिस के साथ हल्की झड़प और नोंकझोंक के उपरांत कार्यकर्ता और किसानों ने टोल पार कर लिया। जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर से आने वाले कार्यकर्ताओं को भगेला चौकी पर रोक दिया गया है। जिसके बाद कांशी टोल पर कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष दरी बिछा कर बैठ गए और उन्हें दस मिनट में न छोड़े जाने पर एक्सप्रेस वे को जाम करने का आह्वान किया।

भाकियू नेताओ के तेवर देखकर फोन द्वारा वार्ता उपरांत सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। हालांकि इसके बाद भी भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठे रहे और चौधरी गौरव टिकैत के आने का इंतजार करने लगे। चौधरी गौरव टिकैत के पहुंचने के उपरांत सभी किसान कार्यकर्ता नोएडा रवाना हो गए।

भाकियू प्रवक्ता के अनुसार भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को जीरो प्वाइंट नोएडा जाने से रोककर टप्पल थाने में रोक लिया गया है,जिसके विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेरठ के देहात के थाने जानी , परतापुर, मवाना, कंकरखेड़ा आदि थानों में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार गौरव टिकैत को छोड़े जाने तक धरना चालू रहेगा।

इस दौरान अंकित दांगी, हर्ष चहल, मोनू, विक्रांत, मुखिया, बृजराज, सचिन, राहुल, बिट्टू, नीरज, जुनेद, सरदार हरमनजीत, सरदार गुरजेंट, रविन्द्र, परविंदर, सतीश, अनूप आदि मौजूद रहे। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत बुलाई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story