Meerut: BKU ने प्रशासन को दी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की धमकी, जानिए क्यों

Meerut: धरना स्थल पर आज किसानों की सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं नरेश मवाना ने आंदोलन को समाधान न होने तक चलाने का निर्णय लिया।

Sushil Kumar
Published on: 24 Aug 2024 9:50 AM GMT
meerut news
X

भाकियू ने प्रशासन को दी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की धमकी (न्यूजट्रैक)

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के मेरठ के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने शनिवार को एक बार फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ उनकी कोई सहमति नहीं बनती है तब तक किसान अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि किसानों की कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद की मवाना तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर है।

धरना स्थल पर आज किसानों की सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं नरेश मवाना ने आंदोलन को समाधान न होने तक चलाने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की समाधान होने तक भाकियू कार्यकर्ता आंदोलन चलाते रहेंगे। भाकियू ने बताया कि किसानों की प्रमुख समस्या जिनका समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन को बड़ा रूप देंगे पर समाधान लेकर रहेंगे किसान नेताओं ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान होने तक चलता रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन आंदोलन का आज दूसरा दिन है। आज भारी संख्या में तहसील धरना स्थल पर किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। आज दूसरे दिन धरना स्थल पर किसानों कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। आंदोलन में बाबा विजयपाल घोपला भी पहुंच गए और समाधान न होने तक तहसील में आंदोलन करने का आव्हान किया। इस दौरान अनूप यादव, हर्ष चाहल, विनेश छुर, मदानपाल यादव, प्रिंस बुलेट, सरदार जज सिंह, मुनीश त्यागी, बंटी प्रधान, कपिल प्रधान, सुनील सिंह, परविंदर, पुष्पेंद्र सिंह, जगबीर सिंह, सहेंद्र सिंह, बाबा विजयपाल घोपला, बाबा सुरेन्द्र सिंह, सोनू, मोनू टिकरी, मनोज खत्री, मुनीश त्यागी, नवीन यादव, कपिल, मोहित, इकराम, सतेंद्र धामा, विनेश प्रधान, विनोद पुनिया आदि किसान नेता मौजूद रहे।

किसानों की प्रमुख समस्याएं जिन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान अनिश्चितकालीन धरने पर हैंः-

- आवारा पशु जिनके कारण रोज दुर्घटना हो रही हे किसान मर रहे फसल का नुकसान हो रहा परंतु उनका कोई समाधान नहीं हो रहा न ही पकड़े जा रहे।

- बाढ़ के कारण गन्ने की फसल बर्बाद हो गई थी और उनका इस वर्ष बेसिक कोटा भी कम कर दिया हे।

- पिलोना ग्राम में शुगर मिल मवाना ने गलत तरीके से दीवार खड़ी कर दी जिससे किसान को गन्ना ले जाने में परेशानी होगी दस बार से आश्वाशन मिल रहा है की हट जाएगी परंतु हट नही रही ।

- ग्राम मुबारकपुर, पिलोना , धनपुर, मटौरा , नरांगपुर के तालाब साफ करने के वायदे करने बावजूद साफ नही हो पा रहे।

- ग्राम सदरपुर में एक किसान की मृत्यु हो गई सरकारी रास्ते में पेड़ काटने की परमिशन मांगते मांगते उसका रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वो खेती नही कर पा रहा हे परंतु आजतक परमिशन नही मिली

- नारंगपुर में एक पुलिया का निर्माण हो रहा हे चोपले पर उसकी हाइट 5-6 फिट कर दी हे किसान परेशान हे की भैंसा भुग्गी कैसे चढ़ेगी।

- एनएच 34 पर सभी साइन बोर्ड गलत लगे हुए बार कहने पर भी साइन बोर्ड सही करने को तैयार नहीं हे।

-ग्राम कोल में शमशान में सामने दो फिट का कट एनएच 34 पर चाहिए जिससे शवयात्रा एक किलोमीटर घूम कर न आए।

- खादर छेत्र में रुपडा मंदिर पर लाइट नहीं लगाई गई रथौड़ा कला।

- 9 अगस्त में कमिश्नरी घेराव में दी गई समस्याओं का निस्तारण नही हुआ।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story