TRENDING TAGS :
Meerut News: बसपा में बड़ा बदलाव, मेरठ के अतर सिंह राव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Meerut News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अतर सिंह राव को अहम जिम्मेदारी दी हैं...
BSP Leader Atar Singh Rao Home Town Meerut
Meerut News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अतर सिंह राव को अहम जिम्मेदारी दी हैं। राव का प्रमोशन करते हुए उन्हें लखनऊ मंडल प्रभारी के पद से हटाकर पार्टी का केन्द्रीय स्टेट कोआर्डिनेटर एवं उड़ीसा प्रदेश व वेस्ट बंगाल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है इससे पहले वह मध्यप्रदेश, हरियाणा पंजाब,चंडीगढ़,बिहार,झारखण्ड,छत्तीसगढ़, उड़ीसा,वेस्ट बंगाल,गुजरात,दादर नगर हवेली एव दमन दीव के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके है। अतर सिंह राव मेरठ के रहने वाले हैं।
बता दे कि बसपा प्रमुख ने बाहर के प्रदेशों में पार्टी का काम देख रहे केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटरों को इधर से उधर करने का काम किया, जिसमे मेरठ के पूर्व एम.एल.सी अतर सिंह राव पर विश्वास जताते हुए उनका प्रमोशन कर उन्हे लखनऊ मंडल प्रभारी के पद से हटाकर उन्हें पूर्व राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ के स्थान पर लगाया गया है।बताते चले कि बहुजन समाज पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस फेर बदल में पार्टी को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर मिले हैं। मायावती ने आज अपने भतीजे आकाश आनंद की नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से छुट्टी कर दी है। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा।
दरअसल,उत्तर प्रदेश में बसपा लगातार कमजोर होती जा रही है। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाने वाली बसपा के पास आज एक भी सांसद नहीं हैं। विधानसभा में एक मात्र विधायक है। उसका वोट बैंक लगातार खिसक रहा है। बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में उम्मीदवार उतार कर यह सोचा था कि दलित समाज एक बार फिर से उसका साथ देगा, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वोट बैंक और भी खिसकता हुआ दिखाई दिया। उसके वोट बैंक में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ठीक-ठाक सेंधामरी होती दिखी। मायावती इसको लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने इसे बचाए रखने की नए से रणनीति तैयार की है।