×

Meerut News: बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 करोड़ की संपत्ति जब्त

Meerut News: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जब्त की गई सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत 31,00,77,200/-(लगभग इकतीस करोड़) रूपये है। जब्तीकरण का आदेश माननीय जिलाधिकारी न्यायालय के द्वारा किया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 1 Jan 2024 3:06 PM IST
Meerut News
X

बसपा नेता याकूब कुरैशी (सोशल मीडिया)

Meerut News: बसपा नेता और मीट माफिया याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली है। याकूब कुरैशी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जब्त की गई सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत 31,00,77,200/-(लगभग इकतीस करोड़) रूपये है। जब्तीकरण का आदेश माननीय जिलाधिकारी न्यायालय के द्वारा किया गया है। जिसकी नियमानुसार धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही वर्तमान में करायी जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा.मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा भी आरोपी हैं। इन सभी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि 31 मार्च 2021 को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था। अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था। खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था। पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री से बरामद किया था, जिसके बाद याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी।

ये संपत्ति की गई कुर्क

1. माई सिटी हास्पिटल भवन संख्या-72 मोहल्ला भवानी नगर वार्ड नं0-73 नौचन्दी मेरठ। (भूखण्ड क्षेत्रफल-1500)

2. इन्द्रप्रस्थ एजूकेशनल एण्ड कलचर सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-07 शास्त्रीनगर मेरठ, जिसके डायरेक्टर हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन निवासी-1113 सराय बहलीम मेरठ व सदस्यों के नाम। (भूखण्ड क्षेत्रफल-3265.35 वर्ग मीटर)

3. मैसर्स अल फहीम मीटैक्स प्राईवेट लिमिटेड ढिलौला मेरठ फैक्ट्री जिसके डायरेक्टर हाजी मौहम्मद फिरोज कुरैशी भूखण्ड संख्या-32 सैक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखण्ड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)

4. हाजी मौहम्मद इमरान पुत्र हाजी याकूब कुरैशी निवासी-1113 सराय बहलीम मेरठ। भूखण्ड संख्या-101ए/10 सैक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखण्ड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर)

5. हाजी याकूब कुरैशी की पुत्री अलीशा नाबालिग उम्र 13 वर्ष जिसकी कुदरती बलिया अभियुक्त हज्जन संजीदा पत्नी हांजी याकूब कुरैशी भूखण्ड संख्या-34/10 सैक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखण्ड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर)

ये वाहन भी किए गए सीज

1-वाहन संख्या- यूपी 15 सीयू 0005, वाहन स्वामी का नाम-मौ० अलफहीम मीटैक्स, वाहन का प्रकार- इनोवा क्रिस्टा।

2- वाहन संख्या-यूपी-15 सीडब्लू-7771, वाहन स्वामी का नाम-हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुददीन, वाहन का प्रकार- महेन्द्रा स्कार्पियो।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story