×

Meerut News: सरधना थाना क्षेत्र पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, दो दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत, दो घायल

Meerut News: हादसा इतना भयानक था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर काफी मशक्कत के बाद मृतकों को कार को काटकर निकाला।

Sushil Kumar
Published on: 23 Feb 2025 6:24 PM IST
Meerut Car Accident News
X

Meerut Car Accident News (Image From Social Media)

Meerut News: ग्रामीण इलाके में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर काफी मशक्कत के बाद मृतकों को कार को काटकर निकाला। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद उक्त मार्ग पर दोनाें तरफ कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों के नाम नकुल कश्यप (33) और मनप्रीत (35) हैं। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब गाजियाबाद के सराय नगर थाना निवासी नकुल कश्यप अपने तीन दोस्तों मनप्रीत, हिमांशु व रोहित के साथ खतौली शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गांव कपसाड़ के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची। अचानक किसी को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी वीभत्स थी कि कार में सवार चारों युवक फंस गए। नकुल कश्यप और मनप्रीत की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांश व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति बहुत तेज थी। पेड़ से टकराने के बाद कार के एयर बैलून खुल गए, जिससे कार की छत भी फट गई। पुलिस ने दोनाें के शव को कार के दरवाजे को कटर से काटकर निकाला। पुलिस ने बताया कि चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद मृतको और घायलों के परिजन भी मेरठ पहुंच गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story