TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में कार में तड़प कर हुई बच्ची की मौत का मामला, आरोपी सेना के जवान को तामील कराया गया नोटिस
Meerut News: 30 अक्टूबर को जिला जीन्द हरियाणा निवासी की 3 साल की पुत्री को नरेश निवासी राजेश एन्कलेव सीआईएच मेरठ कैन्ट द्वारा घर के बाहर से बिना परिजनों को बताये अपने साथ कार में बैठा कर ले गया था
Meerut News: मेरठ में कार में कथित रूप से दम घुटने से हुई तीन साल की बच्ची की मौत के मामले में आरोपी सेना में तैनात लांस नायक को आज थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया। यह जानकारी जिला पुलिस प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता के अनुसार गत 30 अक्टूबर को जिला जीन्द हरियाणा निवासी की 3 साल की पुत्री को नरेश निवासी राजेश एन्कलेव सीआईएच मेरठ कैन्ट द्वारा घर के बाहर से बिना परिजनों को बताये अपने साथ कार में बैठा कर ले गया था तथा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक गाडी में अकेला छोड़कर गाड़ी के शीशे व सैन्ट्रल लॉक लगा कर शराब के ठेके पर चला गया था जिससे बच्ची की गाडी में दम घुटने से मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध मे बच्ची के पिता सोमवीर पूनिया द्वारा 5 नवंबर को तहरीर दी गयी जिसके आधार पर तत्काल थाना कंकरखेडा पर आरोपी नरेश के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना कंकरखेड़ा प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार दोनो पक्ष फौजी हैं जो कि कंकरखेड़ा के फाजलपुर की राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में ऊपर-नीचे रहते हैं। 30 अक्तूबर को हुई घटना की तहरीर पांच नवम्बर को क्यों दी गई। इस सवाल के जवाब में थाना प्रभारी ने बताया कि क्योंकि दोनो पक्ष पड़ोसी-पड़ोसी थे। इसलिए आपस में इऩकी जो भी बात रही हो। बरहाल इस मामले में मे वांछित चल रहे अभियुक्त नरेश पुत्र कर्मचन्द निवासी हिमाचल प्रदेश वर्तमान पता राजेश एन्कलेव सीआईएच मेरठ कैन्ट को सर्वोच्च न्यायालय/ व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया