×

Meerut News: होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, मालिक समेत आठ गिरफ़्तार

Meerut News: सूचना पर महिला सीओ समेत तीन सीओ की टीम गठित की गई। टीम द्वारा मौके पर जाकर जब दबिश डाली गई तो सूचना सही पाई गई।

Sushil Kumar
Published on: 22 Oct 2024 12:06 PM IST (Updated on: 22 Oct 2024 12:08 PM IST)
Meerut News: होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, मालिक समेत आठ गिरफ़्तार
X

होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो   (photo: social media )

Meerut News: शहर के थाना क्षेत्र नौचन्दी के होटल हॉरमनी इन में अवैध रूप से कसीनो खिलाये जाने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक संचालक समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल हारमनी इन में भारी एंट्री फीस लेकर अवैध रूप से कसीनो चलाया जा रहा है। सूचना पर महिला सीओ समेत तीन सीओ की टीम गठित की गई। टीम द्वारा मौके पर जाकर जब दबिश डाली गई तो सूचना सही पाई गई। इसमें होटल मालिक और संचालक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें होटल के अंदर अवैध रूप से कसीनो चलाई जाने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। होटल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने ले ली है। होटल की अन्य परमिशन के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है।

कसीनो के लिए ऑनलाइन पार्टी बुक हुई

बताया जा रहा है कि कसीनो के लिए ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। यहां पर अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस करती भी दिखीं। यह भी कहां जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सूचना लीक हो गई थी, जिससे पहले होटल में अंधेरा कर दिया गया था। जब वहां टीम पहुंची तो लोग भाग गए। कुछ लोग टेबल के नीचे छिप गए। पुलिस का कहना है कि फरार होने वाले लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। खास बात यह भी है कि होटल नौचंदी थाना क्षेत्र में है‌। बावजूद इसके नौचंदी पुलिस को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया। इसकी वजह नौचंदी पुलिस की भूमिका संदिग्ध होना है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story