TRENDING TAGS :
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य प्रो दिनेश कुमार बोले-आर्थिक एवं तकनिकी दृष्टिकोण से एक अच्छा बजट
Meerut News: आज का बजट आर्थिक एवं तकनिकी दृष्टिकोण से एक अच्छा बजट है इस बजट में टैक्स सुधार , शिक्षा , स्वास्थ्य , इंफ्रास्ट्रक्चर , किसान , मध्यमवर्ग , उद्योग ,युवा एवं रोजगार सभी का ध्यान रखा गया है l
Meerut News: केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत आज का बजट आर्थिक एवं तकनिकी दृष्टिकोण से एक अच्छा बजट है इस बजट में टैक्स सुधार , शिक्षा , स्वास्थ्य , इंफ्रास्ट्रक्चर , किसान , मध्यमवर्ग , उद्योग ,युवा एवं रोजगार सभी का ध्यान रखा गया है l यह कहना है चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार का।
प्रोफेसर दिनेश कुमार के अनुसारअंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न अनिश्चितताओं के बीच एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवीन चुनौतियों के दृष्टिगत यह बजट विकसित भारत की ओर एक सकरात्मक कदम है l सरकार का लक्ष्य हर साल राजकोषीय घाटे को इस तरह से बनाए रखना होता है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि केंद्र सरकार का कर्ज जीडीपी के प्रतिशत के रूप में घटता रहे। 2024-25 के लिए, कुल प्राप्तियों (उधार को छोड़कर) का संशोधित अनुमान ₹31.47 लाख करोड़ है, जिसमें शुद्ध कर प्राप्तियां ₹25.57 लाख करोड़ है। कुल व्यय का संशोधित अनुमान ₹47.16 लाख करोड़ है, जिसमें ₹10.1 लाख करोड़ का पूंजीगत व्यय भी शामिल है। वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा अब सकल घरेलू उत्पाद का 4.8% आंका गया है।
एमएसएमई को प्रोत्साहित करते हुए इसमें निवेश और कारोबार की सीमा को क्रमशः 2.5 गुना और 2 गुना बढाया जाना युवाओं को रोजगार देने तथा और अधिक अवसर पैदा करने की दृष्टि से एक सशक्त कम है l सरकार दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की उद्देश्य से नाफेड एवं एनसीसीऍफ़ के साथ 6 साल का मिशन आरंभ करेंगी जिसमें और मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा lबजट में ई वी बैटरी विनिर्माण के लिए 35 अतिरिक्त पूंजीगत सामान और मोबाइल फोन बैटरी विनिर्माण हेतु 28 अतिरिक्त पूंजीगत सामान जोड़ने का भी बजट में प्रावधान रखा है l प्रतिस्पर्धा एवं विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 74% से बढाकर 100% किया जाना एक अच्छा कदम है l बजट में 500 करोड रुपए के परिव्यय के साथ शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेतु उत्कृष्ट का नया केंद्र स्थापित किया जाना एक महत्वपूर्ण प्रयास है l
प्रोफेसर दिनेश कुमार के अनुसार बजट उद्योग के क्षेत्र में उच्च कुशल और प्रतिभा में वृद्धि हेतु इंडस्ट्री 4.0 को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है l बिजली क्षेत्र में सुधार से बिजली कंपनियों की सेहत और दक्षता में भी सुधार होगा l चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए जहां पिछले 10 वर्षों में लगभग एक लाख सीटों की वृद्धि की गई थी इसको बढ़ाते हुए अगले वर्ष दस हजार अतिरिक्त सीटे आरंभ किया जाना चिकित्सा शिक्षा हेतु एक सकारात्मक कदम है l अगले 5 वर्षों में पचास हजार सरकारी स्कूलों में अटल टिंकैंक लैब की स्थापना नावाचार और वैज्ञानिक स्वभाव की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है l वित्त मंत्री द्वारा निर्यात प्रोत्साहन मिशन की स्थापना की भी घोषणा की गई है l राज्यों के सहयोग से शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों का भी विकास किया जाना है l एक करोड़ गिग वर्कर्स को मान्यता प्रदान किया जाना भी एक सराहनीय कदम प्रतीत होता है l
अंतरराष्ट्रीय परिद्रश्य एवं अनिश्चितताओं के दृष्टिगत इस बजट को आर्थिक विकास की गति को बढ़ावा देने एवं विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने हेतु सार्थक प्रयास कहा जा सकता है l शिक्षा जगत के दृष्टिकोण से शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार एवं अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता को प्राप्त करने हेतु शिक्षा पर होने वाला जीडीपी का प्रतिशत व्यय जब तक बढ़ाया नहीं जाता तब तक कोई विशेष परिवर्तन शिक्षा जगत में दृष्टिगोचर हो ऐसा नहीं लगता l बिहार के लिए की गई घोषणाएं राजनैतिक प्रतीत होती है l नवाचार , मानव एवं उर्जा में निवेश इस बजट का मूल मंत्र प्रतीत होता है l