Meerut News: चौधरी चरण सिंह विवि परीक्षा समिति की बैठक, 10 छात्र छात्राओं को मिलेगी शोध उपाधि

Meerut News: विवि प्रवक्ता के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों में चयन समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के उपरांत निम्नलिखित शिक्षकों का चयन किया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 1 Oct 2024 1:39 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विवि में शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। विवि प्रवक्ता ने कार्य परिषद की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में प्रमुख रुप से 10 छात्र छात्राओं को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

प्रवक्ता के अनुसार इसके अलावा भी कई निर्णय लिए गए हैं। लिए गए निर्णयों में डॉ अनिल कुमारी यादव सहायक आचार्य भौतिक विज्ञान विभाग डॉक्टर नाजिया तरन्नुम रसायन विज्ञान विभाग डॉक्टर संदीप कुमार गणित विभाग को लेवल 11 से पदोन्नति करते हुए लेवल 12 करने का निर्णय लिया गया।

विवि प्रवक्ता के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों में चयन समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के उपरांत निम्नलिखित शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें भौतिक विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डॉ नीरज पवार,वनस्पति विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर सुशील कुमार,सांख्यिकी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर शुभम सैनी, जंतु विज्ञान विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर अंशु चौधरी,समाजशास्त्र विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर देवकीनंदन भट्ट के नाम शामिल हैं।

बैठक में पंडित सुजान सिंह कॉलेज की सुनवाई हेतु तीन सदस्य समिति का भी गठन किया गया है। कार्य परिषद की बैठक में कुल सचिव धीरेंद्र कुमार वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कार्य परिषद सदस्य प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ढाका, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आरके सोनी, प्रोफेसर संजय कुमार, डॉ प्रदीप चौधरी, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ योगेंद्र कुमार गौतम, प्रोफेसर अलका चौधरी, ऑनलाइन रूप से जुड़े आरबी मिश्रा, डॉक्टर हरिभाऊ खांडेकर, शैलेंद्र जायसवाल, डिप्टी रजिस्टार सत्य प्रकाश, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि ने भाग लिया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story