×

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर छात्रावास बैडमिंटन प्रतियोगिता

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर छात्रावास बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंगल्स वर्ग में माही चौधरी ने पहला और दिव्या राजपूत द्वितीय स्थान हासिल किया, दीप्ति अहलावत तीसरे स्थान पर रही

Sushil Kumar
Published on: 2 March 2025 3:19 PM IST
Meerut News Today Chaudhary Charan Singh University Inter Hostel Badminton Competition
X

Meerut News Today Chaudhary Charan Singh University Inter Hostel Badminton Competition

Meerut News: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत आज बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय खेल परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। प्रतियोगिता में सिंगल्स वर्ग में प्रथम स्थान: माही चौधरी (दुर्गा भाभी महिला छात्रावास) ने दिव्या राजपूत (रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास) को हराकर 12-10 के स्कोर से जीत दर्ज की।

द्वितीय स्थान पर दिव्या राजपूत(रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास) एवं तृतीय स्थान पर दीप्ति अहलावत (रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास) रही। युगल वर्ग में निशाता और कशिश गोलियॉन् (रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास)ने सपना कुशवाहा एवं कशिश गुप्ता(दुर्गा भाभी महिला छात्रावास) को हराकर 11- 7के स्कोर से जीत दर्ज की।

विश्वविद्यालय प्रवक्ता के अनुसार यह प्रतियोगिता कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। आज की प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. सी.पी. सिंह व सह समन्वयक डॉ अनिल कुमार यादव, ई विजय कुमार राम, ई विजय सिंह, डा निधि भाटिया, डॉ वंदना राणा, डा धर्मेंद्र प्रताप आदि रहे।

मुख्य अतिथि प्रो एस एस गौरव, प्रो संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के अकादमिक विकास के साथ साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं। जिससे उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का भी विकास होता है, साथ ही ऐसी प्रतियोगिताएं खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। विश्वविद्यालय हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है और आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।

मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रावासों के बीच सौहार्द और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम चाहते हैं कि सभी छात्रावासी न केवल शिक्षा में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए।



Admin 2

Admin 2

Next Story