TRENDING TAGS :
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पुलवामा के शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर किया नमन
Meerut News: वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे।आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: पुलवामा के सभी शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर विनम्र श्रद्धांजलि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के शिक्षकों और छात्राओं ने दी। अध्यक्ष एवं संरक्षिका विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा सभी शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधि कुल सचिव धीरेंद्र वर्मा ने कहाकि । वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे।आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।
ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गये पुलवामा के सभी वीर शहीद देशभक्तों के चित्र निश्चायी ही युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण त्याग और देशभक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। कुलसचिव ने पुलवामा के सभी देश भक्तों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं कैंडल लाइट के द्वारा उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वक ललित कला विभाग ने बताया कि ललित कला विभाग द्वारा सदैव शहीदों को ईश्वर के समक्ष भक्ति और सम्मान दिया गया है अपनी कला के माध्यम से हम सदैव युवाओं में देशभक्ति के जज्बे को कायम करने का प्रयास करते हैं।पुलवामा के सभी 40 से भी अधिक शहीदों के चित्र विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए।
इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी पुलवामा के शहीदों की स्मृति में किया गया जिसमें विद्यार्थी द्वारा एक से एक संजीव प्रेरक चित्रकारी कर शहीदों को नमन किया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा "श्रद्धांजलि यात्रा"अर्थात देशभक्ति पूर्ण नारों से गूंजायमान रैली भी निकाली गई। जिसमें विभिन्न विभागों के विर्द्यार्थियों ने भी सम्मिलित होकर शहीदों को नमन किया। सभी ने पुलवामा के सभी देशभक्त शहीदों के चित्रों के समक्ष मामबत्तियां जलाकर राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ शालिनी धामा ,डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ, संजय कुमार, खालिद शिल्पी शालिनी आदि का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर परिसर के विद्यार्थी, शिक्षक ,कर्मचारी उपस्थित रहे।