×

Meerut News:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में लहराया परचम, विवि प्रशासन ने किया सम्मानित

Meerut News: छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विवि का नाम रोशन किया है।

Sushil Kumar
Published on: 25 Feb 2025 8:56 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विवि का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के 10 छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है । बता दें कि इस वर्ष जेआरएफ (JRF) के लिए 1 छात्र, नेट (NET) के लिए 7 छात्र, और पीएचडी (Ph.D.) के लिए 2 छात्र सफल रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और विभाग की ओर से सफल छात्रों के सम्मान में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस उपलब्धि का उत्सव मनाया।

जेआरएफ प्राप्त करने वाले छात्र

दुष्यंत। यूजीसी-नेट (NET) उत्तीर्ण करने वाले छात्र: आनंदिता दास, रूपेंद्र, गीता शर्मा, मीनू नागर,अजय सिंह धामी, श्रुति,अदिति मिश्रा। पीएचडी के लिए चयनित छात्र: अनुपम भारद्वाज, प्रियंका

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को लेकर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में हर्ष का माहौल रहा। छात्रों को प्रोत्साहित करने और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफल छात्रों को प्रशंसा चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर विकास शर्मा, डॉक्टर भावना सिंह सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यूजीसी-नेट उत्तीर्ण करना न केवल अकादमिक सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है। सम्मान समारोह के दौरान सफल छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किए और बताया कि किस प्रकार उन्होंने लगन, मेहनत और सही रणनीति के साथ इस परीक्षा की तैयारी की। छात्रों ने विभागीय शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन को उनकी सहायता, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story